Telegram Message Not Sent Problem कैसे Solve करे : ये एक Bot करेगा सारा काम

दोस्तों, Telegram Message Not Sent Problem काफी सारे टेलीग्राम यूजर्स के सामने आ रही है जिसमे यूजर किसी अन्य को टेलीग्राम पर मैसेज नही भेज पा रहे है और फिर आपको पता होगा की टेलीग्राम पर वर्तमान में 1B+ USERS है जिनमें से कई सारे यूजर्स को यही समस्या आ रही है लेकिन इस प्रॉब्लम से बचने के लिए एक सॉल्यूशन है जिसकी मदद से आप 2 मिनट में “Telegram Message Not Sent Problem” ठीक कर पाएंगे। 

आपनी जानकारी के लिए बता दे की Telegram एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है जिसमे यह समस्या किसी Bug की वजह से नहीं है बल्कि यह आपकी ही किसी गलती की वजह से है जिसके बारे में आपको जानकारी नहीं होगी लेकिन आज हम आपको अपने लेख में बताएंगे की वह क्या क्या कारण हो सकते है जिनकी वजह से आपको इस समस्या का सामना करना पड़ सकता है और इसके साथ में आज के लेख में हम आपको इसका समाधान बताएंगे जिससे आप Telegram message not Sent Problem कैसे Solve Kare के बारे में भी जान जायेंगे।

WhatsApp Image 2023 11 04 at 5.26.39 AM telegram

Telegram Message Not Sent Problem कैसे Solve करे ?

अगर आप भी एक किसी unknown Person को टेलीग्राम पर मैसेज नही भेज पा रहे है तो इसके पीछे एक सबसे बड़ा कारण यह हो सकता है की आपका Account टेलीग्राम की वजह से बैन हो गया हो, जिससे आप परेशान हो रहे होंगे लेकिन अपना अकाउंट आप आसानी से Unban भी करा सकते है और Telegram message not Sent Problem को भी आसानी से Solve कर सकते है, जिसके लिए हम आपको कुछ आसान से तरीके बताएंगे

Telegram Account Ban क्यों होता है ? 

अगर आपका अकाउंट भी बैन हो गया है और आप भी जानना चाहते है की आपके साथ ऐसा क्यों हुआ है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण यह है की आपने जरूर से किसी अपरिचित व्यक्ति को टेलीग्राम पर मैसेज किया होगा जिसके बाद किसी कारण से उस व्यक्ति से आपको Block कर दिया होगा जिस वजह से Telegram को आपका Account Spam लग रहा होगा और यही कारण से आपका अकाउंट भी बैन हो गया होगा। 

Telegram Account Unban Kaise Kare ? ( टेलीग्राम अकाउंट अनबैन कैसे होता है )

आपको परेशान होने की जरूरत नही है क्योंकि अगर आपका अकाउंट बैन होता है तो आप इसको आसानी से अनबैन भी करा सकते है जिसके लिए आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा – 

  • सबसे पहले आपको Spam Info Bot को टेलीग्राम पर सर्च करना है।
  • अब इसको Start कमांड देनी है, जिसके बाद आपको मैसेज में बताया जाएगा की आपका अकाउंट क्यों बैन हुआ है।
  • इसके बाद आपको हर एक मैसेज का रिप्लाई करने के लिए ऑप्शन मिलेंगे जिसकी सहायता से आपको Bot को कमांड देनी है।
  • अब आपको This Is a Mistake मैसेज भेजना है। 
  • अब आपको एक मैसेज आएगा जिसके बाद आपको Yes भेजना है। 
  • इसके बाद आपको No ! Never Did That का मैसेज भेजना है।
  • अब आपको एक अच्छा मैसेज भेजना है जिसमे आपको बताना है की आपका अकाउंट गलती से बैन हुआ है जिसमे आपकी कोई गलती नही है।
  • आपको कोशिश करनी है की आप एक पूरा पैराग्राफ लिखे जिससे Bot को अच्छे से समझ आए। 
  • अब अंत में आपके पास एक Thanks का मैसेज आएगा जिसके 24 घंटो के अंदर आपका अकाउंट अनबैन कर दिया जाएगा। 

Telegram Message Not Sent Problem से जुड़ी कुछ ध्यान रखने योग्य बातें ?

अगर आपको लगता है की आपका Account Ban नही हुआ है या आप चाहते है की आपको इस समस्या का सामना दुबारा से न करना पड़े तब आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करके अपने टेलीग्राम को इन सारी समस्याओं से बचा कर रखना चाहिए – 

  • सबसे पहले आपको टेलीग्राम ऐप को सभी परमिशन Allow करनी चाहिए।
  • आपको Data Saver को App यूज करते समय बंद रखना चाहिए।
  • आप किसी को किसी प्रकार का गलत मैसेज न भेजे। 
  • आपको कोशिश करनी है की आप समय समय पर Telegram App का Clear Catch करते रहे।
  • आपको Telegram App को हमेशा Updated रखना चाहिए। 

धन्यवाद ! हम आशा करते है की आपको हमारा लेख पसंद आया होगा और Telegram message not Sent Problem Kaise Solve Kare इसके बारे में आपको पूरी जानकारी मिल गई होगी।

Script For Telegram Team :

Dear Telegram Team , i don’t know why my account is limited without any Reason infact i never Voilate your platform policies and also not message to any Stranger. I think my account is limited by Mistake From your end so it’s my humble request to please review my request and Unfreeze my account.

Thankyou
Waiting Patiently for your Positive response

6 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *