Table of Contents
Whatsapp Channel |
Telegram channel |
पैसे से जुड़ी समस्या एक ऐसी समस्या है जो हम में से किसी न किसी की लाइफ में जरूर आती है।
लेकिन उससे बड़ी प्रॉब्लम तो तब होती है जब हमारे पास हर किसी से मांगने के बाद भी पैसे की व्यवस्था न हो। यदि आपको भी लगता है कि कभी ऐसी प्रॉब्लम हो सकती है, तो किसी से उधार लेने की जगह आप अपने फोन की मदद ले सकते है।
Hello Friends, स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज हम बात करने जा रहे है, कुछ ऐसी बेहतरीन एप्स के बारे में जिनकी मदद से आप किसी भी इमरजेंसी में जब चाहें पैसे उधार ले सकते है और बिना किसी दिक्कत के वापस भी कर सकते है।
Loan Lene Wala Apps –
आज के समय में हम अपने स्मार्टफोन से कितना कुछ नहीं कर लेते है, इसी की मदद से जब चाहें आप अपनी क्रेडिट हिस्ट्री के आधार पर लोन भी ले सकते है, बड़ी ही आसानी से।
यदि आपको बार-बार लोन लेने की जरूरत पड़ती है तो आप किसी भी बैंक या NBFC की ‘पे लेटर’ की सुविधा ले सकते है, यह सुविधा अमेजन के द्वारा भी दी जाती है, Amazon Pay Later Kya Hai इसके बारे में पढ़ सकते है।
तो चलिए आज कुछ ऐसी ही कमाल की एप्स के बारे में बात करते है, जहां से आप लोन ले सकते है।
Money Tap –
मनी टैप एप पर आधारित क्रेडिट लोन प्रवाइडर है, जो कि आपकी क्रेडिट हिस्ट्री के आधार पर आसानी से पाँच से दस मिनट में लोन के बारे में रिजल्ट दे देते है।
यह एप आपको लोन लेने के बाद चाहें तो एक साथ या फिर आसान किश्तों में चुकाने की सुविधा देता है।
पर्सनल लोन लेने के लिए मनी टैप 3,000 से लेकर 5,00,000 रुपये तक के क्रेडिट लाइन की सुविधा देता है।
मनी टैप के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी –
ब्याज दरे | 13% वार्षिक |
लोन की राशि | न्यूनतम 3,000 अधिकतम 5,00,000 |
लोन की अवधि | कम से कम 2 महीने और अधिकतम 3 वर्ष |
आवेदक की आयु | न्यूनतम 23 वर्ष और अधिकतम 55 वर्ष |
आवेदक की मिनिमम इनकम | 20 हज़ार |
प्रोसेसिंग फीस | अप्रूव्ड राशि राशि का 2% |
मनी टैप लोन के प्रकार | एजुकेशन लोन, पर्सनल लोन और ट्रैवल लोन इत्यादि |
Dhani App –
धनी एप भी एक बहुत पॉपुलर प्लेटफॉर्म है लोन लेने के लिए, इसका प्रचार आपने कभी न कभी टीवी पर भी जरूर देखा होगा।
यहाँ पर भी आपको लोन लेने के लिए ऑनलाइन स्मार्टफोन की मदद पेपरलेस डॉक्यूमेंटेशन की सुविधा मिलती है और लोन अप्रूव होने के 24 घंटे के अंदर पैसे आपके खाते मैं आ जाते है।
धनी एप भी किसी को लोन देने से पहले आवेदक के बैंकिंग हिस्ट्री और सिबील को चेक करता है, साथ ही आपको मिनीमम इनकम के क्राइटेरिया को पूरा करना होता है।
धनी ऐप पर्सनल लोन मुख्य बिंदु (Loan Lene Wala Apps)
धनी एप ब्याज दर | 13.99% वार्षिक |
लोन की राशि | अधिकतम 15 लाख |
आवेदक की न्यूनतम आयु | 21 वर्ष |
लोन अवधि | कम से कम 3 महीने और अधिकतम 6 महीने तक |
प्रोसेसिंग फीस | कुल लोन राशि का 3% |
Foreclosure चार्ज | 5% (छह महीने के बाद) |
धनी एप में लोन लेने के बाद उसको वापस करने के लिए कम समय मिलता है, साथ ही ये प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 3% तक चार्ज करते है, जो कि मनी टैप से ज्यादा है।
Conclusion :
दोस्तों मुझे पता है की आपको ये पोस्ट पढ़ कर काफी Knowledge मिली होगी , तोह अगर आपको ये पोस्ट सच में अच्छा लगा हो तोह इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Whatsapp, Instagram पर शेयर जरूर करें ताकि उनको भी ये पोस्ट पढ़ कर क्नोलेगड़े मिले बाकि अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तोह वो आप कमेंट कर के हमें जरूर बताएं. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए
आपका दिल से धन्यवाद !!