Amazon Pay Later Vs Flipkart Pay Later | अमेजन Vs फ्लिपकार्ट

Amazon Pay Later Vs Flipkart Pay Later | Amazon Pay Later | Flipkart Pay Later | अमेजन पे लेटर vs फ्लिपकार्ट पे लेटर

क्रेडिट कार्ड वैसे तो मिलना ज्यादा मुश्किल नहीं है, लेकिन इसके लिए बैंक कस्टमर को कुछ पैरामीटर्स पर चेक करता है, जिसके अप्रूव होने के बाद ही क्रेडिट कार्ड दिया जाता है, यदि आपको भी क्रेडिट कार्ड लेने में परेशानी आ रही है तो इसका एक अच्छा अल्टर्नेटिव ऑप्शन है, “पे लेटर”।

Hello Friends, स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज हम बात करने जा रहे है, अमेजन पे लेटर और फ्लिपकार्ट पे लेटर के बारे में… इन दोनों में से कौन अच्छा है? और दोनों के क्या फायदे और नुकसान है? पे लेटर से कैसे क्रेडिट कार्ड ले सकते है जानेंगे इन सारी चीजों के बारे में उम्मीद करता हूँ, ये जानकारी आपके लिए हेल्प करेगी।

Amazon Pay Later Vs Flipkart Pay Later

Amazon Pay Later Vs Flipkart Pay Later
Amazon Pay Later Vs Flipkart Pay Later | अमेजन पे लेटर vs फ्लिपकार्ट पे लेटर

जैसे-जैसे लोगों की पर्चेजिंग पावर बढ़ रही है, लोग क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाइ करते है।

आज के समय में ऐसी बहुत सी बैंकिंग और नॉन बैंकिंग कंपनियां है जो पे लेटर की सुविधा देती है लेकिन आज हम बात करेंगे अमेजन और फ्लिपकार्ट के पे लेटर के बारे में

इन दोनों में क्या अंतर है इनके क्या फायदे है और इनमें से कौन सा पे लेटर आपको यूज करना चाहिए।

पे लेटर क्या होता है? –

पे लेटर एक तरह का क्रेडिट कार्ड ही होता है, क्रेडिट कार्ड की तरह ही हम यहाँ भी कोई भी ट्रांजेक्शन कर सकते है और चाहें तो इस राशि को तय सीमा के अंदर वापस पे कर दें या ईएमआई के रूप में भी भर सकते है।

अब क्योंकि क्रेडिट कार्ड का भी हम ज्यादातर यूज अनलाइन शॉपिंग के लिए ही करते है, तो पे लेटर में भी ये सुविधा देखने को मिलती है।

यदि आपको क्रेडिट कार्ड लेने में परेशानी आ रही है तो अमेजन या फ्लिपकार्ट की तरफ से आने वाले पे लेटर सुविधा को यूज कर सकते है।

पे लेटर के फायदे –

पे लेटर को लेना काफी आसान है, इसमें कम से कम 1,000 रुपये से शुरू होकर अधिकतम 60,000 रुपये तक लिमिट मिल सकती है।

पे लेटर लेने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है, यह आसानी से आपको केवल केवाईसी के माध्यम से मिल जाता है।

यदि आपका सिबील स्कोर नहीं जनरेट हुआ है तो पे लेटर के लिए अप्लाइ करने पर यदि अप्रूवल मिल जाता है तो कुछ महीनों में ही आपका सिबील स्कोर बनने लगता है।

कोई भी क्रेडिट कार्ड आपको बिना सिबील के नहीं मिल सकता है, बैंकिंग में नए लोगों को सिबील जनरेट करने के लिए सिक्योर क्रेडिट कार्ड लेना पड़ सकता है, इसके लिए कुछ पैसे FD के रूप में जमा करने पड़ते है।

कार्ड लेने के बाद सिबील जनरेट होता है और तब जाकर आपका सिबील ब्यूरो में दिखता है, लेकिन पे लेटर में यह काम फ्री और बिना किसी टेंशन के हो जाता है।

यदि आपका काम केवल केवल शॉपिंग करने के लिए और रिचार्ज वगैरह के लिए है तो पे लेटर बहुत अच्छा ऑप्शन है, क्रेडिट कार्ड की तुलना में।

आइए अब बात करते है Amazon Pay Later Vs Flipkart Pay Later के बारे में –

अमेजन पे लेटर क्या है? –

अमेजन पे लेटर अमेजन के द्वारा शुरू की गई सुविधा है, जहां पर कोई भी रजिस्टर करके इसकी सुविधा का लाभ ले सकता है।

पे लेटर देने के लिए अमेजन ने कई बैंकों के साथ टाई अप किया हुआ है, जब भी आप एप्लीकेशन देते है तो बैंक इसको रिव्यू करते है, जिसके बाद सबकुछ सही पाए जाने पर आपको अप्रूवल मिल जाता है।

जब भी आपको यह सुविधा दी जाती है, तो अमेजन के एप के अंदर अकाउंट के सेक्शन में दिखता है।

तो जब भी आप कोई खरीददारी करते है तो, पेमेंट ऑप्शन के पेज पर पे लेटर के माध्यम से पेमेंट करने की सुविधा मिलती है और बड़ी ही आसानी से इसका यूज आप कर सकते है।

अमेजन पे लेटर के फायदे –

अमेजन पे लेटर के कई सारे फायदे है, जो इसको खास बनाते है कुछ इस प्रकार है –

यदि आप अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड को लेना चाहते है, इसका एक रास्ता अमेजन पे लेटर से होकर जाता है।

जब भी आपको पे लेटर मिलता है, तो लिमिट में यूज करने और तय समय पर री पेमेंट करते रहने से सिबील तो अच्छा होता ही है, साथ में अमेजन की तरफ से इसके अच्छे कस्टमर्स को इस कार्ड को लेने का ऑफर भी मिलता है।

ऐसे यूजर जो अधिक समय से इसका यूज कर रहे होते है, उन्हें अमेजन पे लेटर की हिस्ट्री के आधर पर ही, प्री अप्रूव्ड क्रेडिट कार्ड दिया जाता है, जिसके लिए कोई डाक्यमेन्ट की मांग नहीं की जाती है।

फ्लिपकार्ट पे लेटर –

अमेजन पे लेटर की तरह ही फ्लिपकार्ट पे लेटर भी अपने कस्टमर्स को पे लेटर की सुविधा देता है।

फ्लिपकार्ट ने भी इस सुविधा को देने के लिए अलग-अलग बैंकों के साथ टाईअप किया हुआ है और यहाँ भी जब आप इसके लिए अप्लाइ करते है तो, फ्लिपकार्ट उस एप्लीकेशन को बैंक के पास भेज देता है।

जिसके बाद सब कुछ सही पाए जाने पर आपकी ट्रांजेक्शन हिस्ट्री को देखते हुए एक लिमिट तय कर दी जाती है, अमेजन की तरह इसका भी यूज उसी तरीके से किया जा सकता है।

फ्लिपकार्ट पे लेटर के फायदे –

फ्लिपकार्ट पे लेटर का एक प्लस बेनीफिट यह है कि यदि आप कोई ऐसा समान खरीद रहे है जिसकी कीमत पे लेटर की लिमिट से ज्यादा है।

तो आप उस स्थिति में पे लेटर के अमाउन्ट और बाकी की राशि अपने अपने वॉलेट से देकर समान ऑर्डर कर सकते है और बाद में उस अमाउन्ट को तय समय सीमा के अंदर वापस कर सकते है।

शॉपिंग करने के लिए क्रेडिट कार्ड में सबसे बेहतर क्रेडिट कार्ड फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड है, जो कि फ्लिपकार्ट ने एक्सिस बैंक के साथ पार्टनरशिप में लांच किया है।

यदि आप इस कार्ड को लेना चाहते है तो इसका एक तरीका है, फ्लिपकार्ट पे लेटर से भी है।

सें अमेजन पे लेटर की तरह इसमें भी इसका सही तरीके से यूज करने पर फ्लिपकार्ट की तरफ से यह कार्ड इसके प्रीमियम कस्टमर्स को ऑफर किया जाता है।

Flipkart Pay Later, मिंत्रा पर भी उपलब्ध है, यदि आप फैशन आईटम्स की शॉपिंग करते रहते है, तो यह आपके लिए बहुत बढ़िया है, जो कि इसका एक प्लस पॉइंट है।

Amazon Pay Later Vs Flipkart Pay Later Charges –

अमेजन पे लेटर के चार्जेस –

Monthly Due Amount Late Payment Fee
< = 2000
>200 <= Rs 1,000100 + 18% gst
>1,000 but <=5,000200 + 18% gst
>5,000 but <=20,000350 + 18% gst
>20,000500 + 18% gst
Amazon Pay Later Vs Flipkart Pay Later

अगर इसके इन्टरेस्ट की बात करें तो यह 1.5% /month से लेकर 2.0% /month तक जाता है, जिसके अनुसार अधिकतम वार्षिक ब्याज की बात करें तो यह 24%/year तक जाता है।

फ्लिपकार्ट पे लेटर के चार्जेस –

फ्लिपकार्ट पे लेटर में चीजें काफी सिम्पल है, इसका जॉइनिंग और मेंटेंनेन्स चार्ज फ्री है, यदि तय समय सीमा के अंदर आप शॉपिंग की हुई राशि को वापस कर देते है तो कोई चार्ज नहीं लगता है।

यदि 1000 रुपये से ज्यादा लिमिट का यूज करते है तो उस राशि पर 15 रुपये का चार्ज लिया जाता है, लेकिन यह चार्ज ईएमआई पर कोई समान लेने पर नहीं लगता है।

पेमेंट लेट करने पर पूरे राशि का 5% लेट पेमेंट के रूप में लिया जाता है, यह पेनल्टी हर महीने की 5 तारीख के बाद से बकाया राशि पर कैलकुलेट की जाती है।

पे लेटर यूज करने के नुकसान –

ये था Amazon Pay Later Vs Flipkart Pay Later के बारे में जानकारी, साथ ही पे लेटर से जुड़ी और भी कुछ चीजें है जो आपको पता होनी चाहिए –

1. पे लेटर को लेने के बाद यह आपके सीबील स्कोर में एक लोन की तरह दिखता है और जब तक आप किसी भी बैंक के पे लेटर को यूज करते है, तब तक यह शो करता रहता है।

यदि आपको अपने बिजनेस के लिए लोन लेना है, या लोन लेने के लिए अप्लाइ करना है तो पे लेटर का यूज न करें।

2. आप जितने भी बैंक या किसी पार्टनर के साथ पे लेटर की सुविधा लेते है, ये सभी सिबील में एक लोन की तरह दिखते है।

यहाँ इस इमेज में देख सकते है, हमने कुल चार जगहों से पे लेटर की सुविधा ले रखी है और ये चारों बैंकों के पे लेटर इसमें एक लोन की तरह दिख रहे है।

3. पे लेटर में केवल कुछ ही ऑप्शन मिलते है, जैसे अमेजन पे लेटर में आप अमेजन पर शॉपिंग कर सकते, रिचार्ज कर सकते है, बिल पेमेंट कर सकते है, इत्यादि।

4. फ्लिपकार्ट पे लेटर में आप केवल पॉस्टपेड रिचार्ज, बिल पेमेंट और थोड़े बहुत अन्य जगहों पर इसका इस्तेमाल कर सकते है।

5. यदि आप किसी भी ईएमआई या पेमेंट को चूक जाते है तो क्रेडिट कार्ड की तरह ही लेट फीस और पेनल्टी लगती है, जो कि ज्यादा ही होती है।

पे लेटर से जुड़ी जरूरी चीजें –

पे लेटर की सुविधा देने के लिए अमेजन और फ्लिपकार्ट ने कई सारे बैंकों के साथ टाईअप करके रखा है।

जब भी आप अमेजन या फ्लिपकार्ट के पास पे लेटर के लिए अप्लाइ करते है तो यह एप्लीकेशन किसी एक बैंक के पास जाती है, जिसके साथ इसने टाईअप कर रखा है।

तो यदि आपका किसी बैंक के साथ व्यवहार अच्छा नहीं है, और पे लेटर की एप्लीकेशन भी उसी बैंक में जाती है तो संभव है कि आपका एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाए।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल –

Amazon Pay Later Vs Flipkart Pay Later से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल –

अमेजन पे लेटर और फ्लिपकार्ट पे लेटर का प्रयोग कहां-कहां कर सकते है?

अमेजन और फ्लिपकार्ट पे लेटर केवल इन्हीं प्लेटफॉर्म के लिए एक्स्क्लूसिव है, अमेजन पे लेटर का प्रयोग अमेजन पर और फ्लिपकार्ट पे लेटर का प्रयोग फ्लिपकार्ट पर ही किया जा सकता है।

अमेजन पे लेटर के लिए कैसे अप्लाइ करें?

अमेजन पे लेटर के लिए अप्लाइ करने से पहले इस आर्टिकल को पढ़ें – अमेजन पे लेटर क्या है?

क्या, पे लेटर का यूज करना सुरक्षित है?

जी हाँ, अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों के पे लेटर का प्रयोग करना बिल्कुल सुरक्षित है, क्योंकि इसको आपके अकाउंट से एक्सेस किया जात है तो अपने अकाउंट पर टू फैक्टर ऑथेन्टिकेशन को जरूर एनेबल करें।

यह आर्टिकल भी पढ़ें –

अमेजन पे लेटर क्या है? अमेजन पे लेटर के लिए कैसे अप्लाइ करें?

फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड क्या है? ᐈ फायदे,नुकसान,अप्लाइ

क्रेडिट या सिबील स्कोर क्या होता है?

Aadhar Card Se Loan Kaise Le आधार कार्ड से लोन कैसे लें

Summary –

तो दोस्तों, Amazon Pay Later Vs Flipkart Pay Later के बारे में हमारा यह लेख आपको कैसा लगाहमें जरूर बताएं नीचे कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से, यदि आपके पास इससे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव हो तो उसे भी लिखना न भूलें, धन्यवाद 🙂

रोज कुछ नया सीखें, हमारे Instagram पेज से जुड़ें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *