5 Best Earbuds Under 2000 With Noise Cancelling ᐈ October 2022

Table of Contents

Whatsapp Channel
Telegram channel

5 Best Earbuds Under 2000 With Noise Cancelling, Best True Wireless Earbuds

वायरलेस डिवाइसेस आज हमारे लाइफस्टाइल का एक अहम हिस्सा है और इस लिस्ट में इयरबड्स हमारे लिए एक जरूरी गैजेट्स में से एक है।

दोस्तों, यदि आप 2000 से कम प्राइस में सबसे अच्छे इयरबड्स की तलाश में है तो आप सही जगह पर है, आज हम 9 ऐसे इयरबड्स के बारे में बात करेंगे जो कि अपने खास फीचर्स के लिए जाने जाते है।

5 Best Earbuds Under 2000 With Noise Cancelling –

इस लिस्ट में हमने उन डिवाइसेस को शामिल किया है जो Great Sound Experience के साथ किसी एक खास फीचर्स के साथ आते है।

1. OPPO Enco Buds (Best in List) –

q? encoding=UTF8&ASIN=B09G6LTQ8Q&Format= SL250 &ID=AsinImage&MarketPlace=IN&ServiceVersion=20070822&WS=1&tag=techenter 21&language=en IN Best Earbuds Under 2000 With Noise Cancellingir?t=techenter 21&language=en IN&l=li3&o=31&a=B09G6LTQ8Q Best Earbuds Under 2000 With Noise Cancelling

यदि आप किसी ऐसे इयरबड की तलाश में है जो आपके कानों में आरामदायक हो तो, ओपो एन्को बड सबसे अच्छा ऑप्शन है।

इसमें दिया गया 8mm का ड्राइवर बेहतरीन साउन्ड एक्सपीरियंस देता है, साथ ही इसको टच के माध्यम से यूज करना काफी सही रहता है क्योंकि इसका टच रिस्पॉन्स काफी अच्छा है।

इस डिवाइस के साथ 24 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है और अगर सिंगल बड्स की बैटरी लाइफ की बात करें तो यह 6 घंटे तक का बैकअप देते है, केस के साथ आने वाली बैटरी इसको चार बार तक चार्ज कर देती है।

आमतौर पर किसी भी साधारण इयरबड में स्मार्टफोन से आने वाली आवाज पहले लेफ्ट वाले परत पर आती है फिर वहाँ से राइट वाले बड में ट्रांसफर होती है, लेकिन OPPO Enco Buds में डिवाइस से आने वाले सिग्नल डायरेक्ट दोनों बड्स तक पहुंचते है।

Best Earbuds Under 2000 With Noise Cancelling
Best Earbuds Under 2000 With Noise Cancelling

ये फीचर लो लिटेंसी प्रोवाइड कराता है, इतना ही नहीं एक बार जब इसको अपने स्मार्टफोन के साथ पेयर कर देते है तो अगली बार इसकी लीड ओपन करते ही यह औटोमेटिक रूप से कनेक्ट हो जाता है।

इस लिस्ट में यह सबसे बेहतरीन इयरबड है, तो यदि आप बिना किसी टेंशन के कोई प्रोडक्ट चूज़ करना चाहते है तो इसकी तरफ जा सकते है।

Pros

  • Intelligent Noise Cancellation
  • Bluetooth® 5.2
  • Quick pair
  • Low-Latency Game Mode

Cons

  • Flat Music Experience

2. Realme Buds Q2 –

q? encoding=UTF8&ASIN=B091G8TJ33&Format= SL250 &ID=AsinImage&MarketPlace=IN&ServiceVersion=20070822&WS=1&tag=techenter 21&language=en IN Best Earbuds Under 2000 With Noise Cancellingir?t=techenter 21&language=en IN&l=li3&o=31&a=B091G8TJ33 Best Earbuds Under 2000 With Noise Cancelling

एक बेहतरीन साउन्ड सिग्नेचर के साथ आता है, जो सभी तरह के लोगों को ध्यान में रखते हुए बैलेन्स्ड एक्सपीरियंस मिलता है।

Realme Buds Q2 की एक सबसे खास बात यह है कि ये चार अलग-अलग रंगों में आता है

यह ऐक्टिव नॉइज कैंसलेशन के साथ आता है, जो कि इस प्राइस रेंज के अंदर सबसे बेहतर तरीके से काम करता है।

Realme Buds Q2 की बैटरी लाइफ 28 घंटे की है, यदि आप ऐक्टिव नॉइज कैंसलेशन के साथ इसको यूज करते है तो यह लगभग 20 घंटे तक का बैकअप देती है।

इसके साथ आने वाले सिंगल इयरबड्स लगभग 6 घंटे तक की बैटरी लाइफ देते है, जिसको केस के साथ चार्ज किया जा सकता है।

इसके साथ फास्ट चार्जिंग का फीचर मौजूद है, यदि इसको 10 मिनट चार्ज करते है तो तीन घंटे का बैकअप दे देता है, कभी इमरजेंसी के लिए यह एक अच्छा फीचर है।

Pros

  • Sleep With on The Ears
  • It Has a Good Bass
  • ANC is Decent
  • 28 Hrs Battery Life

Cons

  • Case is Little Slippery

3. boAt Airdopes 441 –

q? encoding=UTF8&ASIN=B084DS51NC&Format= SL250 &ID=AsinImage&MarketPlace=IN&ServiceVersion=20070822&WS=1&tag=techenter 21&language=en IN Best Earbuds Under 2000 With Noise Cancellingir?t=techenter 21&language=en IN&l=li3&o=31&a=B084DS51NC Best Earbuds Under 2000 With Noise Cancelling

यदि आप हैवी बेस सुनने के शौकीन है तो ये आपका फेवरेट इयरबड हो सकता है, इसकी डिमांड इतनी ज्यादा है, काफी बार यह आउट ऑफ स्टॉक में चला जाता है।

इसलिए लोग चाहकर भी इसे नहीं ले पाते है, अपनी खूबसूरती और लुक को लेकर तो यह काफी शानदार है।

इस डिवाइस के इयरबड्स में एक लाइट भी दी गई है जो हमेशा जलती रहती है, कुछ लोगों को यह लाइट पसंद आ सकती है तो कुछ लोगों को यह बहुत चुभ सकता है।

6 mm के ड्राइवर के साथ आने वाले बड्स आपको बेहतरीन साउन्ड एक्सपीरियंस देते है, इसके साथ ही bluetooth 5.0 और 30 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है।

इसके अतिरिक्त इसमें IPX7 Water and Sweat Resistant, Bluetooth 5.0, One Touch Voice Assistent का फीचर मौजूद है।

boAt Airdopes 441 कुल 11 अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है यदि आप पाने किसी एसेसरी के साथ मैच करता हुआ कलर चुनना चाहें तो ले सकते है।

Pros

  • Great Bass
  • Great Sound Quality
  • Fast Charging
  • Immersive Audio

Cons

  • Doesn’t Fit Well in Some People’s Ears

4. boAt Airdopes 441 Pro –

q? encoding=UTF8&ASIN=B08CVRWH1S&Format= SL250 &ID=AsinImage&MarketPlace=IN&ServiceVersion=20070822&WS=1&tag=techenter 21&language=en IN Best Earbuds Under 2000 With Noise Cancellingir?t=techenter 21&language=en IN&l=li3&o=31&a=B08CVRWH1S Best Earbuds Under 2000 With Noise Cancelling

यह उपर बताए गए इयरबड का एक प्रो वर्जन है जिसमें कुछ एडवांस फीचर्स मिलते है, यदि आपका काम कुछ ऐसा है कि बार-बार अपने इयरबड को चार्ज नहीं कर सकते है।

तो इसके प्रो वर्जन की तरफ जाएं जो कि 150 घंटे तक की बैटरी बैकअप देता है, जो कि बहुत ज्यादा है, सिंगल बड्स फुल चार्ज करने पर 5 घंटे की बैटरी बैकअप देते है।

6mm के ड्राइवर के साथ आने वाले इस डिवाइस के साथ बैलेन्स्ड साउन्ड एक्सपीरियंस सुनने को मिलेगा।

क्योंकि इसमें 2200 mAh बड़ी बैटरी दी गई है, इसलिए इसको पावरबैंक के तौर पर भी यूज कर सकते है, लेकिन यह आपके फोन को थोड़ा ही चार्ज कर सकता है, पूरा नहीं।

यह डिवाइस लाल,नीला और पीला तीन रंगों में उपलब्ध है, इसके अलावा इसमें IPX7 Water and Sweat Resistant, Bluetooth 5.0, One Touch Voice Assistent का भी फीचर मिलता है।

Pros

  • Great Battery Life
  • OK Noise Cancellation
  • Best Sound Quality
  • Can be Used as Power Bank

Cons

  • Microphone is Only in One Bud
  • Case is Very Heavy and Big

5. Zebronics Zeb-Sound Bomb 1 –

q? encoding=UTF8&ASIN=B098XT542X&Format= SL250 &ID=AsinImage&MarketPlace=IN&ServiceVersion=20070822&WS=1&tag=techenter 21&language=en IN Best Earbuds Under 2000 With Noise Cancellingir?t=techenter 21&language=en IN&l=li3&o=31&a=B098XT542X Best Earbuds Under 2000 With Noise Cancelling

यदि आप ज्यादा देर तक इयरबड अपने कानों में नहीं लगते है और आपको बेस उतना ज्यादा पसंद नहीं है तो Zebronics Zeb-Sound Bomb 1 आपके लिए सही ऑप्शन हो सकता है।

6mm के ड्राइवर के साथ आने वाल यह एक ऐसा TWS Earbud है जो इस लिस्ट में सबसे कम कीमत पर आता है।

इस इयरबड की बैटरी लाइफ की बात करें तो यह 12 घंटे तक का प्लैबैक टाइम देता है और सिंगगल इयरबड 3.5 घंटे का बैटरी बैकअप देता है।

कीमत के अनुसार इसकी फिनिशिंग और इसके साथ मिलने वाले फीचर्स काफी सही है।

इस इयरबड के साथ Touch Control, Sweat and Splash Resistant, Type C Charging, Portable Charging Case with Loop जैसे कई खास फीचर्स मिलते है।

यह जिस प्राइस रेंज के अंदर आता है, उसके हिसाब से यह Worth it है, यदि आपका यूज इतना ज्यादा नहीं है और कम प्राइस रेंज के अंदर कोई इयरबड चाहते है तो इसकी तरफ जा सकते है।

Best Earbuds Under 2000 With Noise Cancelling

Pros

  • Great Audio Experience
  • Touch Controls
  • Voice Assistant Support
  • Type C Charging
  • Call Function with Mic

Cons

  • Its Trable is on The Higher Side

Guide to Buying Best Earbud –

अलग-अलग लोगों की जरूरते अलग-अलग होती है, किसी को ज्यादा बेस पसंद होता है तो किसी बैलेन्स्ड साउन्ड तो कोई लंबी बैटरी चाहता है, ऐसे में इस लिस्ट में हमने उन डिवाइसेस को शामिल किया है जो इस तरह के खास फीचर्स के साथ आते है।

इन सबके अलावा भी कुछ ऐसे पॉइंट्स है जिनको ध्यान में रखते हुए अपने लिए एक बेस्ट इयरबड चुन सकते है।

Battery Backup –

एक इयरबड्स की की बैटरी लाइफ जितनी ज्यादा अच्छी होती है यह डेली लाइफ में यूज करने के लिए उतना ही ज्यादा आसान होता है।

कम बैटरी लाइफ होने पर इसे बार-बार चार्ज करने का एक बड़ा झंझट होता है, हमने इस लिस्ट में उन गैजेट्स को शामिल किया है, जिनकी बैटरी लाइफ काफी अच्छी है।

इनमें से कुछ ऐसे इयरबड है जिनकी बैटरी लाइफ बहुत ही शानदार है, यदि आप बार-बार चार्ज करने का झंझट नहीं लेना चाहते है तो, ज्यादा बड़ी बैटरी को प्राथमिकता दें।

Performance –

आमतौर पर स्पीकर से आने वाली आवाज का सीधा संबंध उसके ड्राइवर साउन्ड क्वालिटी से होता है, आपके डिवाइस में जितना बड़ा ड्राइवर मौजूद होगा उतनी ही अच्छी आवाज और डेप्थ सुनने को मिलता है।

हम जितना बड़े डाइवर की ओर जा सकते है उसे सलेक्ट करना चाहिए, लेकिन एक अच्छे साउन्ड के लिए ड्राइवर साइज़ से लेकर बाकी चीजों को भी ध्यान में रखना चाहिए।

कई बार ऐसा भी होता है कि एक छोटे ड्राइवर वाला स्पीकर भी बहुत अच्छी साउन्ड क्वालिटी देता है, यदि उसके साथ बाकी चीजें अच्छी मिल रही है, इसलिए अपने लिए एक अच्छा इयरबड सलेक्ट करते समय एक्सपीरियंस को भी ध्यान में रखें।

लेकिन इनमें अंतर तभी पता चलता है जब आप एक दूसरे प्रोडक्ट को कंपेयर करते है, इस लिस्ट में हमने उन प्रोडक्टस को शामिल किया है जो अपनी क्वालिटी के लिए ही जाने जाते है।

Active Noice Cancelation –

Noice Cancelation आज के समय में इयरबड्स का एक सबसे बड़ा फीचर है, भीड़-भाड़ वाले में ये आपको अपना कंटेन्ट बिना किसी शोर के इन्जॉय करने का ऑप्शन देते है।

वैसे तो यह फीचर बजट के अनुसार अलग-अलग डिवाइसेस में अलग एक्सपीरिएंस देखने को मिलता है, इस लिस्ट में हमने उन डिवाइसेस को शामिल किया है जो इस प्राइस रेंज के अंदर बेस्ट Noice Cancelation उपलब्ध कराते है।

Summary –

Best Earbuds Under 2000 With Noise Cancelling, यह लिस्ट हर तरह के यूजर्स के लिए ध्यान में रखकर बनाई गई है जो 2000 से कम कीमत में एक बेहतर ऑडिओ सिस्टम चाहते है, यदि इससे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें जरूर बताएं।

More Gadgets –

9 Best Fountain Pen Under 500 Rupees ᐈ Stylish & Elegant

Best Wired Earphones With Mic Under 1000 🎧 (3.5mm & Type C)

Birthday Gift For Male Friend Under 500 ♥ (गिफ्ट फॉर फ्रेंड)

Best Pen For Writing Fast in Exams 》एग्जाम, नोट्स के लिए बेस्ट पेन

1 thought on “5 Best Earbuds Under 2000 With Noise Cancelling ᐈ October 2022”

Leave a Comment