Wired Earphones With Mic Under 1000 | Top 10 Earphones With Mic Under 1000 | Best Earphones With Mic Under 1000 Rupees
Whatsapp Channel |
Telegram channel |
दोस्तों यदि आप किसी ऐसे इयरफोन की तलाश में है जो कि बजट के अंदर हो साथ ही बेस्ट साउन्ड क्वालिटी दे तो आज हम आपके लिए लेकर आए है, कुछ ऐसे इयरफोन जो कि अपन परफॉर्मेंस और बेहतर प्राइसिंग के लिए जाने जाते है।
Best Wired Earphones With Mic Under 1000 –
Realme Buds 2
Features –
- Best Earphone Under 1000
- Built-in Magnets
- Tangle-Free Design
- Cable Organizer
- Value For Money
Realme Buds 2 (Best in List) –
realme की तरफ से आने वाला यह प्रोडक्ट, Realme Buds 2 जिस साउन्ड क्वालिटी के साथ आता है वो काफी बेहतरीन है।
11.2 mm के ड्राइवर के साथ आने वाला यह इयरफोन चाहे बेस हो या किसी छोटे से इंस्ट्रूमेंट की आवाज के साथ वोकल को ये काफी सही तरीके से हैन्डल करता है।
यह इतने अच्छे साउन्ड सिग्नचर के साथ आता है कि इसने अपनी प्राइस से कहीं ज्यादा वाले दूसरे इयरफोन को पीछे छोड़ देता है।
रियलमी ने जब से इसको लांच किया है तब से लेकर अभी तक लाखों लोगों ने इसे रिव्यू में 4.5 की रेटिंग दी है जो कि इस प्रोडक्ट की क्वालिटी को दिखाता है।
Tangle-Free Deasign और Magnets के साथ आने वाला यह इयरफोन Blue, Green, Orange और Black चार आकर्षक रंगों में उपलब्ध है।
जब आप इसे यूज नहीं कर रहे हो तो इसके साथ दिया गया केबल ऑर्गनाइजर इसको आपस में उलझने से बचाता है, ड्राइवर के पीछे मैग्नेट दी गई है जिससे यह आपकी जेब, पाउच या बैग में बिल्कुल सुरक्षित रहता है।
Pros
- 3-Button Remote with Mic
- Built-in Magnets
- Tangle-Free Design
- Cable Organizer
- Value For Money
Cons
- No Magnetic Play & Pause
MI Duel Driver –
यदि आप ज्यादा बेस सुनना पसंद करते है, तो MI Duel Driver बेस्ट ऑप्शन हो सकता है, इसकी बिल्ड क्वालिटी और साउन्ड काफी कमाल की है, जो आपको जरूर पसंद आएगी।
इसके बेस हैवी होने का कारण है इसमें आने वाले 10 mm और 8 mm के डायनेमिक डूअल ड्राइवर जो इतनी पावरफुल साउन्ड के लिए जिम्मेदार है।
इस इयरफोन में मैग्नेटिक इयरबड्स के साथ ब्रेडेड वायर देखने को मिलती है जो इसको आपस में उलझने से बचाती है, जब आप इसको जेब या किसी पाउच में रखते है तो।
कानों में इसकी फिटिंग काफी सही और आरामदायक रहती है साथ ही इसके बॉक्स के साथ एक्स्ट्रा इयर टिप्स मिलते है ताकि आप अपने कानों के साइज़ के हिसाब से एडजस्ट कर सकें।
Pros
- Anti-slip Earplugs
- Passive Noise Cancellation
- Dynamic Drivers
- Crisp Vocals & Rich Bass
- Magnetic Earbuds
Cons
JBL C200SI –
साउन्ड के मामले में JBL का काफी जाना माना नाम रहा है, कुछ ऐसा ही इसके इयरफोन में भी देखने को मिलता है।
JBL की तरफ से आना वाला यह इयरफोन बेहतरीन साउन्ड क्वालिटी के साथ आता है, यदि आपको बैलेन्स्ड क्रिस्प साउन्ड सुनने की आदत है तो यह बिल्कुल पसंद आ सकता है।
इसकी साउन्ड को प्रोसेस करने की क्वालिटी कमाल की है जो म्यूजिक को पसंद करने वालों के लिए बहुत सही गैजेट है।
इसकी इयर टिप को एक खास एंगल पर दिया गया है ताकि आपके कानों में यह सही तरीके से फिट हो सके, इसकी एक सबसे बड़ी कमी इसकी बिल्ड क्वालिटी को लेकर है जो कि ऊपर के दोनों प्रोडक्ट की तुलना में कम है।
JBL C200SI तीन रंगों Blue, Gray और Gun Metal में उपलब्ध है।
Pros
- JBL Signature Sound
- Comfort fit
- Noise cancellation
- Value For Money
Cons
- Build Quality, No Braided Cable
OnePlus Nord Earphone –
अगर आप वनप्लस के फैन है तो ये इयरफोन आपको जरूर पसंद आएगा, वनप्लस की तरफ से आने वाला OnePlus Nord Earphone का नाम इसके स्मार्टफोन की से लिया गया है।
इस इयरफोन की बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो यह काफी अच्छी है, इसमें ब्रेडेड वायर दी गई है जो इसको आपस में उलझने से बचाती है।
इस इयरफोन में दिया गया 9.5 mm का ड्राइवर बेहतरीन साउन्ड एक्सपीरियंस देता है, अगर इसके साउन्ड क्वालिटी की बात करें तो कुल मिलाकर बैलेन्स्ड स ही अनुभव इसके साथ रहता है।
जैसा कि हमने ऊपर बात की है यदि आप वनप्लस के फैन है तो इसे ले सकते है।
Pros
- Enhanced bass
- Comfort fit
- Dynamic Drivers
- Value For Money
Cons
Oneplus Type-C Bullets –
यदि आपके फोन में 3.5 mm Headphone Jack नहीं है तो Type C पोर्ट के लिए Oneplus Type-C Bullets की तरफ जा सकते है।
इसकी प्राइस 1000 से थोड़ी ज्यादा लेकिन आप यदि अपना बजट थोड़ा ज्यादा बढ़ा सकते है, तो यूएसबी टाइप सी के में इस प्राइस रेंज के अंदर इससे अच्छा कोई इयरफोन नहीं है।
इस्तन ही नहीं इसकी माइक की क्वालिटी भी काफी शानदार है जो कॉलिंग के समय
इसके साउन्ड में चाहे बेस हो या ट्रेबल सभी बिल्कुल बैलेन्स्ड रहते है जो हर तरह के म्यूजिक के लिए बेहतरीन यूजर एक्सपिरियंस देता है, Type C यूजर्स के लिए यह Highly Recomended प्रोडक्ट है।
Durability –
जब भी आप इयरफोन सलेक्ट कर रहें हो तो उसकी साउन्ड क्वालिटी के बाद दूसरा सबसे महत्वपूर्ण चीज है तो वह है ड्यूरेबिलिटी जो कि उसे एक मजबूती देती है।
अक्सर ऐसा होता है कि यूज करने के बाद जब इयरफोन को किसी बैग या जेब में रखते है तो वायर आपस में उलझ जाते है।
इससे बचने के लिए ब्रेडेड वायर ज्यादा बेहतर ऑप्शन रहता है साथ ही यह इसे एक्स्ट्रा मजबूती भी देता है।
इस लिस्ट में हमने जिन प्रोडक्ट को शामिल किया है उनकी ड्यूरेबिलिटी बहुत अच्छी है साथ ही इसके वायर आपस में उलझते भी नहीं है।
Sound Leakage –
हो सकता है कि आपने ये आपने अभी तक न सुना हो, लेकिन सस्ते इयरफोन्स में यह देखने को मिलता है।
जब भी आप फुल आवाज में कोई म्यूजिक सुनते है तो ऐसा होता है कि वो आवाज इयरफोन के बाहर आपके बगल में बैठे लोगों को भी सुनाई देती है, इसे ही साउन्ड का लीक होना कहते है।
जब भी आप कोई इयरफोन सलेक्ट करें तो यह ध्यान रखें कि उसमें साउन्ड लीक होने वाली प्रॉब्लम न हो।
Comfort –
बाकी चीजों के साथ इयरफोन यूज करने में में कम्फर्टेबल भी होना जरूरी है, पहनने में थोड़ी सी भी प्रॉब्लम एक बड़ी समस्या हो सकती है।
यदि थोड़ी देर के लिए यूज कर रहे है तो कोई प्रॉब्लम नहीं है लेकिन ज्यादा देर तक यूज करने पर शारीरिक समस्याएं देखने को न मिले इसके लिए इयरफोन का कानों में प्रॉपरली फिट होना जरूरी है।
इस लिस्ट में हमने जिन भी प्रोडक्ट को शामिल किया है वो आपके कानों के लिए आरामदायक है साथ ही उनमें एक्स्ट्रा इयर टिप्स मिलती है ताकि आप अपने लिए सही साइज़ चुन सकें।
Benefits of Wired Earphones –
Zero Latency –
आमतौर पर हम जितने भी वायरलेस नेकबैंड, TWS को यूज करते हैं और मैं आपको कहीं न कहीं थोड़ी बहुत लिटेंसी देखने को मिल ही जाती है।
यदि आप गेमिंग के लिए प्रयोग कर रहे हैं तो इसके लिए आपको एक अच्छे वायरलेस ऑडियो सिस्टम के ऊपर जाना पड़ सकता है।
लेकिन वायर्ड इयरफोन की बात करें तो इसमें जीरो लेटेंसी देखने को मिलते हैं जो कि एक बहुत बड़ा प्लस पॉइंट है, यदि आप गेमिंग करते हैं तो कम बजट में अच्छे एक्सपिरियंस के लिए आप वायर्ड ईयरफोन की तरफ जा सकते हैं जो कि कम कीमत में आपको बेहतर वैल्यू प्रवाइड कराते है।
Great Sound Quality –
वायरलेस इयरफोन में अक्सर आपको कुछ प्रीमियम कैटगरी को छोड़कर जितने भी एयरफोन देखने देखते हैं उसमें कहीं ना कहीं साउंड क्वालिटी से कंप्रोमाइज किया जाता है।
क्योंकि इयरफोन में ड्राइवर सबसे ज्यादा बैटरी यूज करता है, डिवाइस में मौजूद बैटरी ज्यादा देर तक चले इसलिए इसको इस तरह से ट्यून किया जाता है कि आपको बेहतर बैलेंस्ड साउंड एक्सपीरियंस दे ना कि लाउड।
एक अच्छी और तेज साउंड के लिए इयरफोन ले रहे हैं तो वे वायर्ड ईयरफोन का यूज करना बेहतर रहेगा।
Best Calling Quality –
वायर्ड इयरफोन की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको बेहतर साउन्ड क्वालिटी देखने को मिलती है।
यदि आप ऊपर दिए गए लिस्ट में से किसी भी प्रोडक्ट की तरफ जाते है तो आपको कॉलिंग क्वालिटी को लेकर कोई भी दिक्कत नहीं होने वाली है, जो कि इसका प्लस पॉइंट है।
Recommended by us Best Earphone Under Rs 1000
Realme Buds 2
Features –
- Best Earphone Under 1000
- Built-in Magnets
- Tangle-Free Design
- Cable Organizer
- Value For Money
Best Wired Earphones With Mic Under 1000 | Best Earphones With Mic Under 1000 Rupees | Best Earphones With Mic Under 1000 Rupees | Top 10 Earphones With Mic Under 1000 | Good Earphones With Mic Under 1000
More Gadgets –
9 Best Fountain Pen Under 500 Rupees ᐈ Stylish & Elegant
Best Wired Earphones With Mic Under 1000 ? (3.5mm & Type C)
Birthday Gift For Male Friend Under 500 ♥ (गिफ्ट फॉर फ्रेंड)
Best Pen For Writing Fast in Exams 》एग्जाम, नोट्स के लिए बेस्ट पेन