Table of Contents
Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Birthday Gift For Male Friend Under 500 | Birthday Gift For Friend | Birthday Gift Ideas
जन्मदिन साल में एक बार आता है यह ऐसा दिन होता है जब हम अपनी उम्र को एक साल और जी लेते है।
एक साल और बड़े होने का दु:ख और जन्मदिन की खुशी एक अलग ही एहसास देता है, ऐसे में यदि आपको किसी बेस्ट फ्रेंड का जन्मदिन हो तो उनके जन्मदिन को खास बनाने के लिए उन्हें गिफ्ट करना जरूरी हो जाता है।
यदि आप इस कन्फ्यूजन में है कि कौन सा गिफ्ट आपके प्यारे से दोस्त के लिए सही रहेगा तो आज के इस आर्टिकल में हम ऐसे ही कुछ गिफ्ट आइडीयाज और इससे जुड़े खास टिप्स के बारे में बात करेंगे जो कि आपको बहुत हेल्प करेंगे, तो फिर चलिए शुरू करते है –
Birthday Gift For Male Friend Under 500 –
बात अगर किसी खास फ्रेंड को गिफ्ट देने की हो तो इस बात का ख्याल रखना जरूरी होता है कि वो उसे बेहद पसंद हो, तभी तो वो आपके गिफ्ट जब भी देखे तो आपको हमेशा याद करेगा।
जब भी आप किसी को कोई भी चीज गिफ्ट कर रहे हो तो वो उसकी लाइफ में कुछ वैल्यू एड करे और इसका सबसे अच्छा तरीका है सामने वाले कि पसंद का गिफ्ट देना।
यदि आपको अपने दोस्त के बारे में जानकारी है कि उसे किस तरह की चीजें पसंद है तो उसे उसके अनुसार ही कोई अच्छा सा तोहफा चुन सकते है।
सामने वाले की पसंद का गिफ्ट देना न सिर्फ उन्हें एक अलग खुशी का एहसास कराता है, बल्कि वे उस चीज का ख्याल भी रखते है।
तो चलिए ऐसे ही कुछ लोगों के बारे में बात करते है जिससे किसी को सरप्राइज कर सकते है।
Study –
पढ़ाई करने वालों के लिए अगर कोई सबसे अच्छा गिफ्ट है तो वो है उनकी स्टडी से जुड़ी चीजें गिफ्ट करना।
क्योंकि ये उनके लाइफ में कुछ न कुछ वैल्यू जरूर एड करती है, स्टूडेंट्स के लिए कुछ गिफ्ट आइडीयाज जैसे – किताबें, नोटबुक, पेन और अन्य स्टेशनरी की चीजें।
Job –
जॉब करने वालों के लिए वैसे तो ज्यादा ऑप्शन नहीं है लेकिन कुछ ऐसी चीजें गिफ्ट की जा सकती है, जो उन्हें काम आए।
अगर उन चीजों की बात की जाए तो फैशन एसेसरीज, सूट लेंथ, ऑफिस डेस्क आइटम, हैन्ड बैग जिसमें वो अपने ऑफिस की चीजें जैसे लैपटॉप वगैरह ले जा सके, या कोई स्टाइलिश चीज जो कि उनके फैशन में चार चाँद लगा दे बिना लुक को डिफरेंट किए।
कुछ अन्य तरह की चीजें जैसे वाटर बॉटल, डेस्क ऑर्गनाइजर जैसी चीजें दे सकते है जो उनके लिए काम की हो सकती है।
लिस्ट में दिए गए कुछ आइटम्स की कीमत कुछ ज्यादा हो सकती है, क्योंकि ये एक सही चॉइस के साथ ही अपनी क्वालिटी में बेस्ट है, इसलिए हमने इन्हें लिस्ट में रखा है।
Fashion –
फैशन के इस जमाने में आजकल सभी लोग अच्छा दिखना चाहते है, हर तरह के लोगों के तरह-तरह के फैशन से जुड़े आइटम आसानी से मिल जाते है।
यदि आप किसी को इससे जुड़े गिफ्ट देना चाहते है/चाहती है तो कपड़ों से अच्छा कोई और ऑप्शन हो ही नहीं सकता है।
सामने वाले की पसंद नापसंद के अनुसार आप कोई ऐसा आउटफिट चुन सकते है जो उनको बेहद पसंद हो।
Accessories –
यह एक बहुत बड़ी फील्ड है जिसमें अलग-अलग लोगों के लिए सभी की पसंद के अनगिनत सामान मिल सकते है।
एसेससरीज हमारे फैशन में चार चंद लगा देती है, यह खूबसूरती के लिए तो प्रयोग होती ही है, साथ ही आपको बाकी लोगों से अलग भी करती है।
अलग – अलग तरह के लोगों के लिए इस तरह के आइटम्स अलग-अलग हो सकते है।
इसलिए इस तरह की कोई भी चीज सलेक्ट करते समय यह सावधानी रखें, कि सभी की पसंद नापसंद बिल्कुल डिफरेंट हो सकती है, कोई चीज हो सकता है कि उन्हें बहुत पसंद हो और कोई ऐसी एसेससरीज बिल्कुल पसंद ही न हो।
Gift Cards –
आजकल गिफ्ट कार्ड का यूज काफी ज्यादा बढ़ गया है, यदि आप चाहते है कि सामने वाला अपनी मनपसंद का कोई सामान ले सके तो, उसे कैश देने की बजाय गिफ्ट कार्ड दे सकते है।
गिफ्ट कार्ड एक तरह का ऑनलाइन गिफ्ट या ऑनलाइन वाउचर है, से इस्तेमाल करने से पहले खरीदना पड़ता है, यदि आपके पास 1000 रुपये का गिफ्ट कार्ड है, तो आप इस कार्ड से 1000 रुपये तक की ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं।
गिफ्ट कार्ड को रिडीम करने के लिए शॉपिंग करते समय इसके 16 अंकों के कोड को डालना होता है।
लगभग सभी बैंक और अनलाइन शॉपिंग पोर्टल (जैसे – अमेजन फ्लिपकार्ट etc.) पर इसे आसानी से खरीदा जा सकता है।
यदि आप अमेजन या फ्लिपकार्ट से इसे खरीद रहे है तो इसे केवल यही पर ही यूज किया जा सकता है।
एक खास बात यह है कि यदि इसे बैंक से खरीदना चाहते है तो इसे खरीदने के लिए बैंक में खाता होना जरूरी नहीं है।
Food Items –
खाना किसे पसंद नहीं होता है, लेकिन यदि किसी को फूड आइटम गिफ्ट करना है तो उसके लिए ऐसी चीजें सलेक्ट करनी है, जिनकी सेल्फ लाइफ अच्छी हो, जिनका उपयोग कुछ दिन के बाद किया जा सके।
आमतौर पर बर्थडे के दिन लोग घर के कामों या उस दिन बनने वाले फूड आइटम के ऊपर निर्भर रहते है, ऐसे में आपका गिफ्ट किया हुआ फूड ज्यादा दिन तक चले तो बेहतर रहेगा।
नीचे ये कुछ ऐसे ही फूड आइटम है जो काफी ज्यादा समय तक बिना खराब हुए चल सकते है –
Relationship –
जब कोई दिल के करीब होता है तो किसी पुरुष दोस्त के साथ दोस्ती कब रीलेशनशिप में बदल जाती है पता ही नहीं चलता।
अगर आप और आपका दोस्त इसी स्थिति से गुजर रहे है, तो कोशिश करें कि आपके द्वारा दिया जाने वाला तोहफा कुछ ऐसा हो जो दोनों की पसंद का हो और आप दोनों के लिए उसका एक पर्पज हो, गिफ्ट ऐसा हो जो आपके रिश्ते को मजबूत करे।
More Gadgets –
5 Best Earbuds Under 2000 With Noise Cancelling Feature
9 Best Fountain Pen Under 500 Rupees ᐈ Stylish & Elegant
रोज कुछ नया सीखें, हमारे Instagram पेज से जुड़ें!