Photo & video Lock करने वाला एप | Private photo, video locker app download for Android

Table of Contents

Whatsapp Channel
Telegram channel

Private Photo Video Locker App | Photo & video Lock करने वाला ऐप्स | Private photo, video locker app download for Android

dpfXSO4IVWgXNuhUPExzHnwY4l0izKMgqKGWJE 0qPj5353LeqlmRWyBZXGBFfXjh9vQOYnnrphHLxvPVO95AyLnKQaUluIZHjjgqQBouyQNGOykOJ RnrnvsySw5ldlXqhdy8ERPngLUSkTMOWEBg Private Photo Video Locker App

क्या आप जानते है। Mobile में Photo & video Lock करने वाला ऐप्स की जरुरत हमें क्यों पड़ती है। 

दोस्तों आजकल smartphone तो सभी के पास है। और सभी Important काम हम मोबाइल से ही करते है। ऐसे में हमारे मोबाइल में हमारे Personal Information और sensitive information भी होते है।  

कुछ ऐसे भी Information चाहे वह audio, video, या Photo के रूप में भी हो सकती है। अगर वह अगर आपका मोबाइल किसी गलत हाथों में  लग जाता है तो वह उसका गलत use कर सकता है। तो ऐसे में हमें अपने डाटा को secure करने के लिए Apps Locker की जरुरत पड़ती है। 

अगर आपका मोबाइल आपके घर में सभी इस्तेमाल करते है। और आप चाहते है में मेरे Personal file को कोई भी open न करें।  तो ऐसे में बहुत काम chance होते है कि आपकी जानकारी सुरक्षित रहें।

इसलिए यहाँ पर हम आपके लिए  फोटो और वीडियो लॉक करने वाला ऐप्स के बारे में जानकारी देने वाले है। जिससे आप अपने Private photo & video को lock और Hidden कर सकते है। 

Private photo, video locker app download कैसे करें। 

दोस्तों यहाँ पर जिस भी Application के बारे में बताया जायेगा। उससे आप अपने अपने Photo & video ही नहीं आप आने किसी भी Application के भी Lock और Hide कर सकते है। क्योंकि कभी कभी ऐसा होता है। कि हम अपने Photo & video को कैसे भी कर के छिपा लेते है। मगर हमारे application के Information को नहीं छिपाते है। 

मान लीजिये आपने अपने अन्य Information को hide कर दिया है। लेकिन अपने Application को secure नहीं किया है। तो कोई भी आपके apps को एक्सेस कर के आपके Personal chat, Email आदि को पढ़ या देख सकता है। और कोई भी इसका गलत इस्तेमाल या delete कर सकता है। 

Photo & video lock karne wala apps download करने ले लिए आप Play store पर जा सकते है। इसे बिल्कुल में ही डाउनलोड कर सकते है। 

Private file ( Pdf,apps, document) को private photo, video locker कैसे सिक्योर करें। 

दोस्तों अपने Private फाइल को secure करने के लिए सबसे पहले आप को अपने smartphone में डाउनलोड करना पड़ता है। और यह एप्लीकेशन हमें अपने Information को लॉक करने की सुविधा प्रदान करता है। 

और जो भी डाटा इसमें स्टोर करते है वह इसमें स्टोर हो जाता है। और यहाँ से फाइल एक्सेस करने के लिए आपको Password, fingerPrint,facelock की जरुरत पड़ती है। आप अपने अनुसार इसमें से कोई भी paasword set कर सकते है।

Best Photo & Video lock करने वाले Apps for Android

  1. App lock – Fingerprint
hkANcnZF j90lif9AGlLiC7RhjwlNtZEQ3OSlJ9qnDhbLgA T4NUzxUOuhS8AAYlBODRLRmmIov0UKgoQfemPr7HcDua3nk2XP3PQRe519yWSFcJD0NPg8msR iFUsE6lof211qID IY6Qq EMVQIA Private Photo Video Locker App

जब भी किसी फाइल को लॉक करने की बात आती है। तो App lock- Fingerprint का नाम ना आये ये हो ही नहीं सकता। अगर आप अपने किसी फाइल फोल्डर को लॉक करना चाहते है। तो इसे जरूर Try करे। 

इसमें आपको बहुत सारे feature देखने को मिल जाते है। इसे आप अपने Android और ios दोनों में ही use कर सकते है । इसमें Password,pin पैटर्न और Fingerprint भी  set कर सकते है 

इसे 24 नवम्बर 2010 में Play store पर released किया गया था। इसे अब तक 50M+ लोगो ने डाउनलोड कर लिया है। इसमें आपको Gallery lock, Disguise lock, Hide App lock icon और Phone cleaner जैसे feature मिल जाते है।

  1. Hide something
Qd87Lp7vRAbshTI5cxuKqTFCk2ZHmoaHbBiw9MtpzU9zu0vWGHzi fZ31 YXK7o9Go9LcGnkK2qYMOmr1AAmAfD TQ1AZRY6RaeGG0F5mHYkl9TWZnq9y5bJADvER1XEUGJ3dpiQ5Ow8lPqcGNGGnA Private Photo Video Locker App

Hide something फोटो और वीडियो लॉक करने के लिए बहुत ही शानदार application है। इसमें आप अपने Private information और file को आसानी से lock कर सकते है। इसकी एक खास बात यह भी है कि आप इसके App Icon को बदलकर साधारण apps जैसे कैलकुलेटर और कैलेंडर का icon लगा सकते है। 

App का icon बदलने का एक यह भी फायदा है कि किसी को शक भी  नहीं होगा। और आप अपने Apps को hide भी कर सकते है। आप इसे secure बनाने के लिए fingerprint, facelock, और Pin पासवर्ड भी सेट कर सकते है।

इस Application का interface बहुत आसान है। इस Photo & video lock करने वाले ऐप्स को Play store पर 17 अप्रैल 2013 में लांच किया गया था। इसे अब तक 10M+ लोगों ने डाउनलोड लिया है। इसकी साइज 8.88 MB है। 

इसमें ये सब फीचर देखने को मिलता है।

  • Directly hide files & folder 
  • Advanced image viewer 
  • GIF supported
  • Fake mode
  • Backup hidden files to Google drive
  • Fingerprint, Pattern और PIN lock 
  1. LOCX Applock- Lock Apps & Photo
6Z0hf8haCSXtX2RqN6NjnjU dPpIB8SUupJLecPkR3AVANcf5ENyV bQO383V4L8ypVLIC9Ang4mqwxPAMBf9PqvWOvyd7ZXEJlKbB j9VjR3SSSdpWsRxlTAxvKNrAG3vO35z ygWlqQMuSKSc nA Private Photo Video Locker App

यह Application भी Photo, video और apps लॉक करने के लिए बहुत ही बेहतरीन है। इसे बहुत से लोग उसे करते है। इसमें आप अपने Personal information , और secret को आसानी से hide कर सकते है। इसे Play store पर 13 मई 2014 को released किया गया था। इसे अब तक 10M+ लोगो ने download कर लिया है। इसकी size 5.85 है।

इस application के feature की बात करे तो इसमें आपको फोटो, वीडियो अन्य डॉक्युमेंट secure करने की सुविधा देता है।

  • Protect private apps
  • Hide pictures
  • Hide private videos
  • Lock all Phone privacy
  • Application locker
  • Photo safe vault
  • Video vault
  • Email lock
  • इसमें आपको कई प्रकार के theme देखने को मिल जाते है। 
  • Invisible lock
  • Quick lock

आदि बहुत सी सुविधाएँ देखने को मिलती है। 

  1. Keepsafe Photo vault : Hide Private photo & video

4 NUqtQA7HDKxyMUJOGQVXFVgG XGcwpJ0P6jWiE0AMCHFSND00CvDvHB0OfqdeULx11Ye2jTyVU4UrY3UZPWxM0aBWCbcUqYo6QqPBGCziTTA06Tw0v4lbeTcr8 uFkqGoarZYsqrTpnq9hKlI cQ Private Photo Video Locker App

यह Application बहुत ही कमाल और पॉपुलर है। इसकी मदद से आप अपने photo & video को बहुत ही आसानी से Hide और secure कर सकते है। इस Photo & video lock करने वाले ऐप्स को Play store पर 3 जून 2011 को released किया गया था। इसे अब तक 50M+ लोगों ने download कर चुके है। इसकी साइज 16 MB है।

 इस Application की खास बात यह भी है। कि किसी फाइल या फोटो को hide करने के लिए आपको इस apps में नहीं जाना पड़ता है। अगर आप gallery से photo को छिपाना चाहते है तो direct यही से hide या पूरी gallery को ही लॉक कर सकते है।

इसके कुछ फ़ीचर निम्न है।

  • Everything behind a lock
  • Sync photos or videos
  • Backup photos & videos for easy recovery
  • Face-down auto lock
  • Safe send photo sharing
  • Private cloud
  • Ad free

आदि विशेषताओं  के साथ यह एप्लीकेशन आपके photo & other Information को लोगो से सुरक्षित रखता है। 

  1. Vaulty- Hide Pictures & Videos
8nWmKVY7tFLZq0SDuUOAGhv8rgqdf43McU6LGSSGYRvelNJ2fPRe KUMWS PIZqnaZF35e0 Ghnti94JjLqg5xKzoADzutqdw3y8COriu8Tg1tdof7H Private Photo Video Locker App

Vaulty बहुत काफी समय से मशहूर private photo, video locker app है। इसे Play store पर 16 जुलाई 2010 को लांच किया गया था। इसे अब तक 10M+ लोगो ने डाउनलोड कर चुके है।

Vaulty apps में आपको बहुत काम के feature देखने को मिलते है। अगर आपको डाटा गलती से delete हो जाता है तो आप इसे पुनः प्राप्त कर सकते है। क्योंकि इसे आप सीधे Google Drive से कनेक्ट कर सकते है।

इस application में आप अपने जरूरी दस्तावेज़, secret information रख सकते है। और इसे पासवर्ड के जरिये secure बना सकते है। इसे एक खास बात यह भी है कि अगर दूसरा कोई गलत password डालकर खोलने के लिए Try करता है। तो इसमें उसका automatic खींच लेता है। इसे आप प्ले  स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है। 

इसके फीचर के बारे में बात करें तो इसमें 

  • Hide Pictures & Videos within Vaulty
  • Share Pictures & Videos From Other Apps
  • Image & Video Hiding
  • Password Protection
  • Free Automatic, Online Backup
  • Multiple Vaults
  • Mugshot
  • Slideshow

 इसमें आपको इतने सारे feature देखने को मिल जाते है।

  1. Perfect AppLock ( App Protector)

 दोस्तों यह भी Application भी photo & वीडियो लॉक करने के लिए बहुत अच्छा है। यह बहुत पॉपुलर और पुराना Photo & video lock करने वाला ऐप्स है। इसे Play store पर 22 अक्टूबर 2010 में लांच किया गया था। इसे अब तक 10M+ लोगों ने डाउनलोड कर लिया है। 

यह बहुत ही बढ़िया apps है। इसमें आप अपने फोटो और वीडियो या अन्य डॉक्यूमेंट को आसानी से secure कर पाएंगे। इसमें आप अपने अनुसार PIN lock, Pattern lock और फिंगरप्रिंट लगा सकते है। 

इसके feature के कुछ अलग प्रकार के है। 

  • Lock any apps
  • Screen Filter support
  • Rotation lock support
  • Watchdog
  • Lock wifi, data ,Bluetooth, USB 
  • Lock Home Screen Lock
  • Lock outgoing calls, lock incoming calls
  • Lock Apps Install/Uninstall

इसमें आपको और भी बहुत से फीचर देखने को मिला जाते है। 

  1. Norton App Lock

यह एप्लीकेशन ज्यादा पुराना नहीं फिर भी काफी पॉपुलर apps में से एक है। इसे Play store पर 22 मार्च 2016 को लांच किया गया था। और इसे अब तक 1M+ लोगो ने डाउनलोड कर लिया है। 

यह एप्लीकेशन बहुत ही फ़ास्ट और इसकी साइज 2.75 MB ही है। यह आपके फोटो और वीडियो को पूरी तरह सुरक्षित रख सकती है। इसे आप Try  करना चाहते है तो कर सकते है। यह Play store पर बिलकुल फ्री में मिल जाता है। 

इसके फीचर के बारे में बात करे तो इसमें भी बहुत फीचर देखने को मिलते है। 

  • Lock Apps
  • Custom PIN, Password, or Pattern Lock screen
  • Protect Sensitive Information
  • Lock Photo & video
  • Lock Social Apps
  • Parental Controls
  • Sneak peek Anti-theft

आपको इसमें इतने सारे फीचर मिल जाते है। 

  1. LockMyPix Secret Photo Vault: Hide Photos & Videos

दोस्तों अगर आप इस ऐप्स का इस्तेमाल करते है। तो आपके Mobile को खोने पर भी आपका डाटा सुरक्षित रहता है। क्योंकि इसमें आप अपने डाटा को Google Drive में backup ले सकते है। इसे 12 जून 2015 को Play store पर लांच किया गया था। इसे अब तक 5M+ लोगो ने डाउनलोड कर लिया है। इसकी साइज 9.48 MB है। 

इसमें भी आपको बाकी ऐप्स की तरह भी फीचर देखने को मिल  जाते है। 

  • Face Unlock
  • Fake Vault
  • Lock Sd card
  • Hide Apps
  • Custom Album Covers
  • Custom theme 

और भी बहुत से फीचर देखने को मिल  जाते है। अगर आप इसे Try करना चाहते है तो इसे प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते है। 

Conclusion

दोस्तों हमें आशा है ये जानकारी आपको ज़रूर पसंद आयी होगी। आपने यहाँ Photo & Video lock करने वाला ऐप्स के बारे में बताया गया है। अगर आप भी अपने Secret Information को दूसरे से सुरक्षित रखना चाहते है। तो आज ही Photo & Video lock करने वाला ऐप्स download करें। यह बिलकुल फ्री है। 

अगर ऐसे ही Useful और Interesting जानकारी पाने के लिए बने रहिये हमारे साथ। क्योंकि हम यहाँ पर ऐसे ही useful जानकारियाँ शेयर करते रहते है। 

Leave a Comment