जन्मदिन साल में एक बार आता है, जब हम खुद को इस समय ऐसा सोचते हुए पाते है कि एक तो जन्मदिन की खुशी और दूसरा इस बात का दुख कि एक और साल हमारे जीवन का बीत गया, इस जन्मदिन कुछ मिलने की खुशी तो कुछ खोने का गम इसे काफी अद्भुत बना देता है।
Whatsapp Channel |
Telegram channel |
जन्मदिन पर केवल केक ही नहीं काटा जाता है, बल्कि हमें यह एहसास भी दिलाया जाता है कि अब हम एक साल बड़े हो गए है, हर जन्मदिन हमें और भी नई जिम्मेदारियों और अनुभव से परिचय कराता है।
जन्मदिन चाहे आपका हो या आपके किसी भी चाहने वाले, फ्रेंड, रिश्तेदार या घर-परिवार में किसी का भी हो इस समय उन्हें विश किया जाता है। साथ ही बधाइयाँ भी देते है, उनका जन्मदिन खास बनाने के लिए आप कुछ ऐसा कर सकते है जो सभी को पसंद आये और ये जन्मदिन हर साल से सबसे खास बन जाए।
Hello Friends, स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज हम लेकर आये है आपके लिए कुछ खास बर्थडे विशेज और इससे जुड़ी ढेर सारी टिप्स जो आपके जन्मदिन को बना देंगे और भी खास, इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि आपको किस तरह बर्थडे विशेज करना चाहिए, इससे जुड़ी ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ… उम्मीद करता हूँ कि आपको यह लेख पसंद आएगा।
Sister Happy Birthday Wishes in Hindi –
बहन का साथ भाई के साथ एक बहुत अनमोल रिश्ता होता है, sister का जन्मदिन आये और भाई उसे विश न करें ऐसा हो नहीं सकता है।
वैसे तो किसी को विश करने के लिए कुछ लाईनें ही काफी होती है लेकिन जब बात बहन की होती है तो यहाँ पर केवल बोलने से कुछ नहीं होता है आपको उसे कुछ न कुछ अवश्य गिफ्ट करना होता है।
नहीं तो रक्षाबंधन पर ये सारी कमी आपको कुछ लाइन बोलकर अपना गुस्सा निकाल सकती है, इसलिए जब भी बहन का जन्मदिन आये तो उसे आप कौन से गिफ्ट दे सकते है और उसे कैसे विश करें आज हम इसके बारे में बात करेंगे।
बहन का प्यार हर भाई के लिए खास होता है इसलिए उसे यदि कुछ गिफ्ट देना चाहते है तो कुछ ऐसे गिफ्ट है जिसे वो उसकी लाइफ कुछ वैल्यू एड करे।
बहने तो हर किसी के लिए खास होती है, खासतौर पर हमारा बचपन जो साथ में बीतता है, उस समय दुनिया के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं होती है, बहन ही होती है जो कि हमारे लिए पूरा संसार होती है।
भले ही आप कितने भी बड़े क्यों न हो जाये, जब भी बचपन याद आता है तो सभी की आखों में आँसू ही होते है, यदि आप घर से दूर है तो आपके लिए बहन के सम्मान में कुछ लाइन ही पर्याप्त है इसके लिए नीचे दिए गए ये कुछ लाइन है जिसे विश कर सकते है।
Brother Happy Birthday Wishes in Hindi –
अगर परिवार में कोई ऐसा है जिसे कुछ खुलकर बात कही जा सकती है तो वो है भाई कहा जाता है भाई से अच्छा काभी कोई दोस्त हो नहीं सकता है, भले ही जब हम अपनी-अपनी जिम्मेदारियाँ समझने लगे तो हम एक-दूसरे की बहुत केयर करते है।
लेकिन बचपन में भाई के साथ तो अक्सर हमारा एक-दूसरे से 36 का आंकड़ा ही राहत है, दिन भर उससे झगड़ा करना लगा रहता है।
लेकिन जब जन्मदिन की बात आती है तो उसकी बात ही अलग है, उस दिन तो हम सब कुछ भूल जाते है, कहा जाता है कि जिम्मेदारियाँ अक्सर सारे गम भूल देती है, परिवार में अक्सर बड़े भाई के साथ ऐसा ही होता है।
तो अगर आपके बड़े भाई या छोटे भाई का जन्मदिन आ रहा है तो यही सही मौका है उनसे सारे गम भुलाने का उन्हें विश कीजिए क्योंकि जन्मदिन साल में एक बार आता है और ऐसे मौके बार नहीं आते है।
इस मौके के लिए हमने कुछ ऐसे ही विशेज की लिस्ट तैयार की है… जिसकी मदद से आप अपने मन की बात बिना बोले भी उन्हें कह सकते है।
Friend Birthday Wishes in Hindi –
अब इसके बारे में तो कहना ही क्या, दोस्त तो हमें बचपन से ही बनने शुरू हो जाते है पर कुछ तो बिछड़ जाते है तो कुछ जीवन भर साथ निभा जाते है, इस जन्मदिन आप भी कोशिश कीजिए किसी को साथ लेकर चलें खुद से ये वादा कीजिए।
दोस्ती के बारे में तो लोग मिसालें देते है, दोस्त ही वह होता है जिसके लिए सबकुछ न्यौछावर किया जा सकता है, लोग कहते है कि जान भी दे देंगे, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है।
अपने दोस्त को विश करने के लिए जरूरी नहीं कि महंगी चीजें ही लायी जाएं, कहते है कि दोस्त ही होता है जो आपको अच्छी तरह समझता है, आपके दिल के हर राज जानता है।
इसलिए जरूरी नहीं है कि इस दिन आप आप अपने दोस्त के सामने जाकर खुद को ऐसा दिखायें कि अलग लगें, जैसा आप हर दिन दिखते है वैसा ही काफी है, आपके दोस्त को महंगी चीजों की जरूरत नहीं है।
बस उसे दिल से अपने दिल की बात कह दें, उनका जन्मदिन इसलिए भी खास हो जाएगा कि आप उसके साथ है उसके करीब है और उसे समझते है, इससे ज्यादा और किसी को कुछ नहीं चाहिए।
हमारे Instagram पेज को फॉलो करें –