Table of Contents
Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Eye Catching Nature DP for WhatsApp | Attractive eye Catching Nature DP For Whatsapp | Download Nature Whatsapp DP
प्रोफाइल कितना भी अच्छी तरह से लिखा गया हो लेकिन DP के बिना अधूरा ही लगता है, चाहे कोई भी प्लेटफॉर्म हो सभी के लिए एक कैचिंग प्रोफाइल पिक्चर जरूर लगाएं यह एक प्रोफेशनल लुक देता है।
यदि आप भी अपनी प्रोफाइल के लिए बेहतरीन तस्वीर खोज रहे है तो हमारे ब्लॉग पर आपका स्वागत है, यहाँ आपकी प्रोफाइल के कुछ बेहतरीन इमेजेस दी गई है, जो आपको जरूर पसंद आएंगी।
Eye Catching Nature DP for WhatsApp –
“खूबसूरत होना अच्छी बात है लेकिन इसका घमंड होना कहीं से भी अच्छी बात नहीं है।”
“खुशियां सबके हिस्से में आती है, कुछ लोग इसे इन्जॉय करते है तो कुछ लोग दूसरों से जलने में खर्च कर देते है।”
“जीवन में बहुत लोग आएंगे और दूर चले जाएंगे, ये सफर अकेला ही शुरू हुआ था और अकेले ही खत्म हो जाएगा।”
“अच्छाइयाँ हमेशा आपका साथ निभाती है, यदि कभी आपके साथ कुछ सही न हो रहा हो तो वहाँ भी यह आपको मजबूती देती है।”
“लोग कहते है कि मेरे साथ गलत हुआ या ऐसा नहीं होना चाहिए था, लेकिन लोग भूल जाते है ये उनके कर्मों का ही परिणाम है।”
सोशल मीडिया से संबंधित यह आर्टिकल भी पढ़ें –
नेचर व्हाट्सएप डीपी | Click Here |
व्हाट्सएप फनी डीपी | Click Here |
व्हाट्सएप इमोजी | Click Here |
बायो फॉर इंस्टाग्राम | Click Here |
“हमेशा सब चीजें हमारे पक्ष में नहीं होती है, दरअसल हम अपनी सोच वास्तविकता से कहीं ज्यादा अलग बना लेते है।”
“जब हम ये सोचते हाई कि ये चीज इस तरह से होती तो अच्छा होता तो उस समय हम ये भूल जाते है कि वास्तव तो ऐसा होने के लिए कारण भी मौजूद होना चाहिए।”
“यदि बात सम्मान की है और सामने वाला व्यक्ति अपमानजनक तरह से पेश आता है, तो उस पर क्रोध ना कीजिए और उसे अपनी कोई भी राय देना उससे बड़ा गुनाह है।”
“लोगों को अच्छी बातें जल्दी बुरी लग जाती है, वैसे समय पर उस व्यक्ति से आप कम मिलिए जुलिए क्योंकि, आप ऐसे व्यक्ति के साथ रहकर, आप अपना भी सम्मान खो दोगे।”
Attractive eye Catching Nature DP For Whatsapp, Unique Eye Catching Nature DP For Whatsapp
“अगर खुद का सम्मान करोगे, तो दूसरे भी आप का सम्मान करेंगे, इसलिए पहले खुद की नजरों में तो कुछ बन जाओ।”
“किसी का भी अपमान करना, आपका स्वभाव बताता है, कि आप कैसे हैं, लेकिन किसी का सम्मान करना, आपके संस्कार बताते हैं, कि आप कैसे हैं।”
“चलो आज पूरी कायनात का बटवारा करते हैं, तुम सिर्फ मेरे रहोगे बाकी सब तुम्हारा रहेगा।”
“हमको तुम्हारे अलावा किसी और से इश्क नहीं, तुम्हारे अलावा किसी और की जरूरत भी नहीं।”
“मुझे, तुम्हारे सिवा कोई भी चेहरा दिखाई नहीं देता, मेरे लिए तो जो भी हो, बस तुम ही हो।”
“तुम हमें चाहो या ना चाहो ये तुम्हारी मर्जी है लेकिन हम तुमको अंतिम सांस तक चाहेंगे ये मेरी मर्जी है।”
“मैं चाहता हु एक पतली सी लड़की मेरे इश्क़ में बर्बाद होकर मोटी हो जाये🙂।”
“कोई किस्मत वाला उठा ले जाएगा तुम्हे हम तो बस यूं हीं प्यार करते रहे जाएंगे।”
“मिलने को तो दुनिया में कई चेहरे मिलते हैं, लेकिन तुमसा मोहब्बत हम खुद से भी नही कर पाएंगे 🧡।”
Photography Eye Catching Nature DP For Whatsapp, Unique Eye Catching Nature DP For Whatsapp
“अरे सुनो तुम्हारे सिवा मैं अपनी चॉकलेट किसी को न दूँ, दिल देना तो बहुत दूर की बात करती हो।”
Mountain Nature DP Images –
चाहे फेरे ले लो या कहो कबूल हैं, अगर दिल में मोहब्बत नहीं तो सब फिजूल है।
हम यूं ही मुस्कुरा जाते है गुस्से में भी तेरा नाम सुनकर, तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है तो सोचो तुमसे कितनी होगी।
कितनी मोहब्बत करते है तुमसे कहा नहीं जाता, हम बस इतना जानते है की कभी-कभी तुम्हारे बिना एक पल रहा नहीं जाता।
जिंदगी में कुछ लोग ऐसे भी होते है जिनसे जाने कितनी भी बात कर लो मगर मन नहीं भरता।
Attractive eye Catching Nature DP For Whatsapp, Unique Eye Catching Nature DP For Whatsapp
“काश तुम मुझसे ये पूछो की तुम मेरे क्या लगते हो, मै गले लगाऊँ और कहूँ कि सब कुछ हो मेरे तुम।”
“थोड़े गुस्से वाली थोड़ी नादान है पर जैसी भी है मेरी दुनिया है वो।”
“तेरी एक झलक पाने के लिए मैं तरस जाता है ये दिल, कितने खुशनसीब हैं वो लोग जो तेरे घर के सामने रहते है।”
Alone Eye Catching DP for WhatsApp –
“जमाने भर की दूरियाँ तय करना आसान है, लेकिन बहुत मुश्किल है खुद से खुद की दूरी तय कर पाना”
“लाइफ में कुछ लोग ऐसे भी होते है, कितनी भी बात कर लो मगर जी नहीं भरता, मेरे लिए आप वैसे ही हो।”
“कभी-कभी चीजें हमारे अनुसार नहीं होती इसलिए गुस्सा करते है, जबकि वो उस तरह कभी होनी ही नहीं थी, ये नहीं सोचते “
“समस्याओं का सामना तो सभी कर लेते है, लेकिन उनका मुकाबला करने की हिम्मत कुछ लोगों में होती है”
“प्रकृति हमें जो कुछ भी देती है उसका सम्मान करना जरूरी है, क्योंकि यही हमारे अस्तित्व का आधार है”
“अकेलापन कभी-कभी बहुत अच्छा होता है, खुद को समझने के लिए”
“यूं तो लाइफ सभी जीते है, लेकिन जीवन का आनंद कम ही लोग ले पाते है।”
“जब कभी लगे कि ये सही नहीं है… तो किरदार बदल कर देख लो, क्योंकि दूसरा पहलू समझने का नजरिया बदल देता है।”
Download Beautiful Flower DP Images –
“खुशियां फूलों की तरह होती है, इन्हें जरा भी धूप की तरह, नजर लगी तो मुरझा जाती है”
“फूल कम समय के लिए ही लोगों को जरूर पसंद आते है, जबकि हमारे पास पूरी जिंदगी है, दूसरों के जीवन में खुशबू फैलाने के लिए “
“जब भी समझ न आए कि जाना कहां है तो थोड़ा रुक कर देख लो, रुकना बुरा नहीं है, बल्कि गलत राह पर चलना, हमेशा गलत होता है।”
“मुश्किलें तो सभी के जीवन में आती है, बस फर्क इतना है कि लोग इसको अपने-अपने तरीके से सामना करते है, तो रिजल्ट भी उसके अनुसार ही होता है।”
“जीवन में कभी समस्याओं का सामना न करना बुरा है, क्योंकि यह आपको बहुत कमजोर बना देता है और यहाँ कमजोर लोगों के लिए कोई जगह नहीं है।”
“जब फूलों का मौसम आता है तो किसी भी परिस्थिति में खिलते है, उसी तरह आपका भी उद्देश्य अपने समय पर किए गए वादे को पूरा करना होना चाहिए।”
“फूल हमें बहुत कुछ सीखा सकते है, वे अपने अंत में भी दूसरे पौधे की शुरुआत का बीज छोड़ जाते है।”
“कभी भी ये लगे कि ऐसा मेरे साथ ही क्यों होता है, तो एक बार लोगों के दु:खों पर नजर डालिए, आप खुद को हमेशा बेहतर पाएंगे।”
“यह जीवन हमेशा बेहतर करते रहने के लिए है, इसलिए जो कुछ भी करें हमेशा पूरे मन से करें।”
“हर चीज का एक अंत होता है, आप जीवन में चाहे जो कुछ भी अच्छा करें एक दिन मिट ही जाएगा लेकिन यह जब तक रहेगा लोगों की भलाई ही करेगा।”
“कभी-कभी खुद से नाराज होना भी जरूरी है, क्योंकि हम दूसरों की गलतियाँ आसानी से निकाल लेते है, खुद की कमियाँ नहीं दिखती।”
“लोगों की अच्छाइयों को देखना और उन्हें प्रशंसा के रूप में इस्तेमाल करना वास्तव में आपको समझदार बनाता है।”
“झूठ ऐसी चीज है जिसके लिए किसी सबूत की जरूरत नहीं पड़ती है, दरसाल इसके पीछे कहीं न कहीं हमारी कमजोरी शामिल होती है।”
“अगर आप अपनी इच्छाशक्ति से भरपूर है, तो फिर कुछ भी संभव है, हमारी इच्छाशक्ति ही हमसे वो करवा सकती है, जिसे सोच भी नहीं सकते है।”
“वक्त से बड़ा इलाज कुछ भी नहीं आज जो चीजें आपको कष्ट दे रही है कल धीरे-धीरे कम हो जाएंगी, दुख सिर्फ इस बात का होता है, कि इसमें समय बहुत लग जाता है।”
“अगर फूलों से कुछ हटके सीखा जा सकता है तो ये कि आपकी खूबसूरती भी आपके लिए एक बहुत बड़ी समस्या बन सकती है।”
Cute Animals Profile Pictures –
“वफादारी की बातें तो सभी करते है, लेकिन उसे निभाने की जिम्मेदारी बहुत कम लोग कर पाते है, जबकि जानवर ऐसा कुछ नहीं कहते और उसे हमेशा निभाते है।”
“यु तो चाँद को करीब से देखा नहीं, पर जब से तू जो मिली तो ख्वाहिश भी पूरी हो गयी।”
“प्रेम वो नहीं है जो दुनिया को दिखाया जाये, बल्कि ये वो खुशनुमा पल है, जो दिल से निभाया जाता है।”
Attractive eye Catching Nature DP For Whatsapp, Unique Eye Catching Nature DP For Whatsapp
“कहते है कि आप जैसे लोग के साथ रहते हो वैसे ही हो जाते हो, संगति हमारे ऊपर बहुत गहरा प्रभाव डालती है।”
“जब कभी अंदर की शांति को ढूँढना हो तो खुद से अकेले में कुछ देर बातें कर लो”
Photography Eye Catching Nature DP For Whatsapp, Cute Eye Catching Nature DP for Whatsapp
“अपने लक्ष्य पर फोकस रखने की कला आपको हमेशा सफल बनाने में मदद करती है।”
“भले ही आप दिखने में कमजोर हो, लेकिन आत्मविश्वास जरूर होना चाहिए, आत्मविश्वास एक ऐसी चीज है जो बड़ी से बड़ी ताकत को भी हरा देती है।”
Eye Catching Nature DP for WhatsApp –
“पता नही कितना प्यार करने लगा हूँ तुमसे, गुस्सा आने पर भी तुम्हारी बहुत याद आती है।”
“एक बात जो मेरे दिल में है आज तुम्हे बताते है, कि तुमसे कुछ नही चाहते बस तुम्हें चाहते है।”
“तुम्हारे अलावा, प्यार किसी और से, कैसे हो जाएगा…. चाहे हजार बार दिल दुखा दो लेकिन जुबां पर सिर्फ तुम्हारा ही नाम आएगा।”
“किसी से प्रेम करने की कोई वजह नही होती, प्रेम तो सिर्फ प्रेम है यदि वजह है तो वो दिल का लगाव है।”
“इस संसार हर चीज के बीच में एक रिश्ता है, चाहे कोई भी चीज क्यों न हो, दो चीजों के बीच खिंचाव ही सभी को एक दूसरे के करीब लाता है।”
Sunset Eye Catching Nature DP For Whatsapp, HD Wallpaper Natural Beauty Eye Catching Nature DP For Whatsapp
A And S Name DP | Click Here |
C Name DP | Click Here |
S Name DP | Click Here |
P Name DP | Click Here |
R Name DP | Click Here |
All Name DP Collection | Click Here |
“कभी-कभी प्रेम में पाने लिए कुछ खोना भी पड़ता है, इसका मतलब यह नहीं कि हमारा नुकसान है, दरअसल प्रेम में सब कुछ समर्पण करना पड़ता है। “
Photography Eye Catching Nature DP For Whatsapp, Cute Eye Catching Nature DP for Whatsapp
“जिसको चाहो और वो न मिले तो दुख जरूर होता है, लेकिन उससे पहले ये सोच लेना चाहिए कि क्या सचमुच हमारा एक होना सही होगा।”
Natural Beauty Eye Catching Nature Dp For Whatsapp, Profile Eye Catching Nature DP For Whatsapp
Download Beautiful Flower DP Images | Download Nature DP | Download Eye Catching Nature Whatsapp DP | Download Nature DP For Whatsapp
More Articles –
Bio For Instagram इंस्टाग्राम प्रोफाइल के लिए सुंदर बायो
WhatsApp Bio In Hindi ᐈ व्हाट्सप्प प्रोफाइल के लिए खूबसूरत बायो
राधा कृष्णा कोट्स इन हिंदी, ब्यूटीफुल राधा कृष्णा कोट्स कलेक्शन
Struggle Motivational Quotes In Hindi ᐈ 150+ स्ट्रगल कोट्स
रोज कुछ नया सीखें, हमारे Instagram पेज से जुड़ें!