DXN Tea Benefits in Hindi【DXN चाय के फायदे】प्रयोग, कीमत, PV

Table of Contents

Whatsapp Channel
Telegram channel

DXN Tea Benefits | DXN Tea Benefits in Hindi | DXN Tea Ke Fayde in Hindi | DXN Tea Price | DXN Tea Hindi

चाय पीना तो आमतौर पर लोगों को पसंद होता है, कुछ लोग दिनभर में कई सारे कप चाय के पी जाते है, तो क्या आप एक ऐसी चाय पीना पसंद करेंगे जो कि अपनी क्वालिटी में तो बेस्ट है साथ ही, इसको पीने से नॉर्मल चाय की तुलना में कई सारे फायदे है, जिससे आप स्वाद के साथ स्वास्थ्य लाभ भी ले सकते है।

Hello Friends, स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर, आज हम बात करने जा रहे है, डीएक्सएन चाय के बारे में तथा इसके फायदे के बारे में और क्यों यह चाय आपको पीना चाहिए, उम्मीद करता हूँ आपको यह पसंद आएगा।

DXN Tea क्या है? –

DXN चाय के फायदे
DXN Tea Benefits in Hindi | DXN Tea Ke Fayde in Hindi

DXN Tea, डीएक्सएन कंपनी के द्वारा सेल किया जाने वाला प्रोडक्ट है, डीएक्सएन एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है, लेकिन यह इससे कहीं ज्यादा अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी के लिए जानी जाती है।

DXN Tea कंपनी के सबसे ज्यादा सेल होने वाले प्रोडक्टस में से एक है।

डीएक्सएन चाय, असम और नीलगिरी की पहाड़ियों से तोड़ी गई सबसे बेहतरीन और पसंदीदा पत्तियों से बनी चाय है।

यह एंटी ऑक्सीडेंट से भरपूर, विटामिन, लवण और प्राकृतिक कणों से समृद्ध चाय है।

इस चाय का हर कप आकर्षक, खुशबू दायर गाढ़ा रंग और अच्छा स्वाद देती है, यह एक प्रीमियम चाय के रूप में जाना जाता है।

सामान्य चाय तो आप पीते ही रहे है, यह चाय न सिर्फ एक चाय है बल्कि पोषक तत्वों से भरपूर एक औषधि भी है।

इस चाय में उम्दा क्वालिटी की चाय के साथ 2% गैनोडर्मा भी मिलाया गया है, जो इसको बाकी की चाय से कहीं ज्यादा बेहतर बनाता है।

इसमें चाय के फायदे तो हेल्थ के लिए बहुत जरूरी है, इसमें गैनोडर्मा की मौजूदगी, इसके गुणों को कई गुना बढ़ाने के साथ, एक औषधि युक्त चाय बनाता है, इसके इन्हीं खास गुणों की वजह से इसे विश्व की सर्वोत्तम चाय कहा जाता है।

DXN Tea में पाए जाने वाले एलिमेंट्स –

1. Dxn Tea जीरो कैलोरी, जीरो कार्बोहाइड्रेट और जीरो फैट वाली चाय है जिसके रोजाना प्रयोग से किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं होता।

2. इसमें एल्काइन नाम का पदार्थ पाया जाता है, जो एसिडिटी जैसी समस्याओं को समाप्त करके आपके पाचन तंत्र को भी मजबूत बनाता है।

3. DXN Tea के रोजाना प्रयोग करने से शरीर में ताजगी व ऊर्जा के संचार का अनुभव होता है।

4. इस चाय में पॉलिफिनॉल्स होने के कारण एंटी ऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में मिलता है, इसके अलावा मैग्निशियम और पोटैशियम भी मौजूद है।

5. डीएक्सएन चाय में “केटेचिन्स” और “पॉलिफिनॉल” जैसे तत्व पाए जाते है, जो कैंसर की संभावना को कम करते है।

DXN Tea Benefits in Hindi –

1. डीएक्सएन चाय आपके शासन प्रणाली व रक्त संचार को मजबूत बनाता है, यह हीमोग्लोबिन स्तर को बढ़ाता है एनीमिया को ठीक करने में सहायक है।

2. साथ ही इसमें पाया जाने वाला विटामिन B, K और वितमिन C हमारे शरीर को संतुलन बनाए रखती है।

3. यह चाय क्लोरोफिल युक्त है जो कि गैस जैसी समस्याओं से छुटकारा देता है और लीवर को स्वस्थ और तंदुरुस्त बनाता है।

4. मैग्निशियम ब्लड प्रेशर को बैलेंस करता है पोटेशियम आपके शरीर की मात्रा को संतुलित रखता है।

5. यदि इस चाय का प्रयोग बच्चे करते है तो इससे उनकी भूख बढ़ती है, आलस दूर होता होता है, तथा शरीर में स्फूर्ति भी बनती है, बूढ़े बुजुर्ग लोग यदि इस्तेमाल करते है तो उनको पेट की गैस और कब्जियत में राहत मिलती है।

6. ब्लैक टी या लेमन टी के रूप में, बिना दूध के इसका नियमित प्रयोग करने से मोटापा कम करने का हृदय रोगों से बचाव में सहायता करता है।

7. यदि आप ऑफिस में काम करते है, तो बाहर की चाय पीने की बजाय इस चाय को पीने से ताजगी और स्ट्रेस कम करने में राहत मिलेगी।

8. इसमें क्लोरोफिल और अन्य पोषक तत्व पाए जाते है जिनके बारे में हमने ऊपर बात की है, इसका गरम पानी के साथ प्रयोग करने से यह अपना काम तुरंत करना शुरू कर देता है।

9. दिन भर के दूषित खाने और प्रदूषित हवा से हमारे शरीर में टॉक्सिन जमा होते रहते है, जिन्हें हमारा शरीर लगातार बाहर करता रहता है।

डीएक्सएन चाय के रोजाना इस्तेमाल से आपके शरीर में जमे इस तरह के टॉक्सिन, पसीने, मल और मूत्र के द्वारा शरीर से बाहर निकल जाते है, जो कि हमारे शरीर के लिए बहुत ही आवश्यक है।

10. यह तनाव से मुक्ति, ताजगी देने वाली और ऊर्जा देने वाली चाय है, जो कि आपके दिन को बेहतर बनाने में हेल्प करती है।

11. DXN चाय के नियमित इस्तेमाल से एंटीऑक्सीडेंट की क्रिया में वृद्धि होती है, व्यक्ति के बीमार पड़ने की सम्भावना कम होती है तथा आप एक स्वस्थ व सुखी जीवन जीने की ओर अग्रसर होते हैं।

12. ऐसे व्यक्ति जिन्हें दूसरी जगह का पानी पीते ही गल बैठ जाता है, पेट के पाचन से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है, उनके लिए यह फायदेमंद है, इसे ठंढे पानी में डालकर पीने से पानी के बदलाव से होने वाली समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है।

DXN के अन्य प्रोडक्टस के बारे में पढ़ें –

Dxn Tea का प्रयोग कौन कर सकता है?

Dxn चाय का इस्तेमाल सभी तरह के लोग कर सकते हैं, बच्चे, बूढ़े, जवान और महिलाओं सभी के लिए यह प्रोडक्ट है।

कुछ लोगों के मन में आ रहा होगा कि इसका कोई साइड इफेक्ट तो नहीं है, यह होम्योपैथी है या अंग्रेजी?

तो मैं आपको बता दूँ, इस चाय के किसी भी तरह का कोई साइड एफ़ेक्ट नहीं है, क्योंकि यह पूरी तरह से प्राकृतिक है।

इस चाय का प्रयोग हमारे घर में पिछले 3 सालों से होता रहा है, इस आधार पर हम ये कह सकते है, कि मार्केट में मिलने वाली चाय से कहीं ज्यादा बेहतर है।

DXN Tea Price in Hindi –

वर्तमान में इस इस चाय की MRP 450 रुपये है, तथा डिस्ट्रिब्यूटर प्राइस – 360 रुपये है, इस प्रोडक्ट पर 135 पॉइंट वैल्यू तथा 195 सेविंग वैल्यू मिलती है।

Product NameDPMRPPVSV
DXN Reshi Gano Tea (250 gm)360450135195

क्या DXN Tea महंगा है? –

अगर कीमत के हिसाब से देखा जाए तो, यह ज्यादा ही है, क्योंकि आमतौर पर लोग चीजों को लेने से पहले कीमत देखते है और उसके हिसाब से ही अपना बजट तय करते है।

लेकिन वास्तव में यह चाय बाजार में मिलने वाली चाय के बराबर ही है, कैसे? आइए जानते है।

जब भी हम किसी चायपत्ती को डालते है, तो उसके सही रंग के लिए कम से कम दो चम्मच डालते है, लेकिन डीएक्सएन चाय केवल आधे चम्मच से भी कम में वही रंग और उससे अच्छी खुशबू और चाय के स्वास्थ्यवर्धक तत्व भी देता है।

DXN चाय कैसे बनाएं? –

4 से 5 कप DXN चाय बनाने के लिए आवश्यक सामग्री –

  • अदरक – एक इंच का टुकड़ा
  • छोटी इलायची – 2 पीस
  • चीनी – स्वादनुसार
  • पानी – 5 कप
  • नींबू – 1 (स्वादनुसार)

बनाने की विधि – सबसे पहले पानी को गरम होने के लिए रखें, इसके बाद इसमें अदरक, चीनी डाल दें, पानी में उबाल आने दें।

इसके बाद आंच पर से बर्तन उतार दें अब इसमें इलायची और आधे चम्मच से भी कम DXN चाय डालें और 5 मिनट के लिए ढँककर रख दें।

अब पाँच मिनट के बाद इसमें नींबू डालकर, कप में छान दें, आपकी चाय तैयार है।

Note – चाय को उबलते पानी में न डालें, ऐसा करने से गैनोडर्मा का अधिकांश हिस्सा भाप के साथ उड़ जाएगा, इसलिए इसका महत्वपूर्ण लाभ नहीं ले पाएंगे, चाय को हमेशा थोड़ा गर्म रह जाने पर पानी में डालें और थोड़ी देर के लिए ढँककर रख दें।

ठंढे पानी के साथ –

जब भी आप कहीं जा रहे हो या घर पर ही हो तो सादे पानी की बजाय, उस पानी में इस चाय की थोड़ी से मात्र डाल दें जब थोड़ी देर बाद पानी का रंग बदल जाए तो इस पानी को पियें।

इस माध्यम से आप चाय के सारे फायदे ले सकते है, यदि कब्ज या गैस बनने की समस्या है, तो इसका प्रयोग जरूर करें और यदि कोई समस्या नहीं है तो भी सादे पानी कि जगह इसी पानी का सेवन करें।

Disclaimer – यदि आपको कोई प्रॉब्लम है और dxn चाय या कोई भी प्रोडक्ट यूज करते है, तो उसके कुछ लक्षण दिखाई देते है, जैसे दर्द का बढ़ना, या किसी भी समस्या का बढ़ जाना, यह एक सामान्य प्रक्रिया है, इससे घबराएं नहीं, इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए अपने टीम लीडर से संपर्क करें, या dxn के साथ शुरुआत करने के लिए हमसे संपर्क करें।

नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में यह आर्टिकल भी पढ़ें –

DXN Tea Benefits | DXN Tea Benefits in Hindi | DXN Tea Ke Fayde in Hindi | DXN Tea Price | DXN Tea Hindi

Summary –

चाय आज के समय में लगभग हर घर में प्रयोग की जाती है और आमतौर पर हम इसके नुकसान को जानते है, लेकिन फिर भी हम चाहकर भी इसे छोड़ नहीं पाते।

डीएक्सएन चाय आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है, किसी दूसरी चाय की तुलना में, इसे प्रयोग करने पर कुछ दिनों में शरीर के अंदर अच्छा फर्क महसूस करेंगे।

तो दोस्तों, DXN चाय के बारे में (DXN Tea Benefits in Hindi) यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं, यदि आपके पास इसस जुड़ा कोई सवाल या सुझाव हो तो उसे कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से बता सकते है, धन्यवाद 🙂

Leave a Comment