हैप्पी बर्थडे जन्मदिन शायरी दो लाइन | जन्मदिन शायरी इन हिंदी | हैप्पी बर्थडे शायरी हिंदी | हैप्पी बर्थडे शायरी हिंदी bhai | हैप्पी बर्थडे शायरी | हैप्पी बर्थडे शायरी हिंदी दोस्त | हैप्पी बर्थडे शायरी हिंदी 2 line bhai | हैप्पी बर्थडे शायरी हिंदी 2 Line
जन्मदिन हमारे जीवन का एक ऐसा मौका होता है जो हमें अलग ही एहसास कराता है, इस साल कुछ मिलने की खुशी तो तो एक साल बीत जाने का दु:ख हमें एक अलग ही एहसास देता है, यदि आज आपका जन्मदिन है तो सबसे पहले आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, ईश्वर आपको यूं ही हँसते मुस्कुराते हुए बनाए रखे।
Hello Friends, स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज हम, लेकर आए है आपके लिए कुछ खास जन्मदिन कोट्स और शायरी लेकर… मुझे पूरी उम्मीद है ये विशेज आपको जरूर पसंद आएंगे।
हैप्पी बर्थडे जन्मदिन शायरी दो लाइन –
“यूं ही खुशी-खुशी बीते हर दिन… सुहानी हर रात हो… आपके कदम पड़े जहां, वहाँ फूलों भरी बरसात हो ! जन्मदिन की खुशियाँ मुबारक हो !”
“गुलाब खिलते रहे आपकी ज़िंदगी की राहों में, हँसी चमकती रहे आपकी निगाहों में, खुशी की लहर मिले हर कदम पर, बार-बार यही दुआ देता है यह दिल आपको !”
“साल का ये दिन है खास जब आप एक साल और बड़े हो जाएंगे, ये जन्मदिन ढेर सारी खुशियां लाएं और साथ में जिम्मेदारियों का एहसास भी, जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं !”
“सूरज रोशनी ले कर आया, और चिड़ीयों ने गाना गाया, फूलों ने हंस-हंस कर कहा, मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आ गया !”
“आपके जीवन में खुशियों की बहार छाये, मान सम्मान में वृद्धि आये यह जन्मदिन आपको, नई ऊंचाइयां दिलाये, जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें !”
“हर रास्ता आसान हो, उन राहों पर ढेर सारी खुशियां हो, हर दिन ख़ूबसूरत हो, ऐसा ही पूरा जीवन हो, हर दिन मेरी यही दुआ है कि, ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो !”
“साल के हर दिन से प्यारा लगता है हमें यह ख़ास दिन, जिसे बिताना नहीं चाहते आपके बिन, वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको, फिर भी करते है मुबारक हो जन्मदिन आपको… !”
“बार बार यह दिन आये, बार-बार यह दिल गाये, तू जिए हज़ारो साल, साल के दिन हो एक हजार, हैप्पी बर्थडे टु यू !”
“तमन्नाओं से भरी हो जिंदगानी आपकी, ख्वाहिशो से भरा हो हर पल, दामन भी छोटा लगने लगे, इतनी खुशिया दे आपको आने वाला कल… जन्मदिन मुबारक हो मेरे दोस्त !”
“खुशियों का हरदम साथ रहे, ग़म की घटायें कभी तेरे करीब न आएं, जिस चीज़ को पाने का तुम्हारा मन करे, चल कर वो खुद तुम्हारे करीब आए, जन्मदिन मुबारक हो आपको !”
“केवल केक ही नहीं हम भी मिठास घोल देंगे, अपनी मौजूदगी से ये जन्मदिन पहले से भी मीठा कर देंगे, जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं !”
“तुम्हारी इस अदा का क्या जवाब दूं, अपने दोस्त को क्या उपहार दूं, कोई खूबसूरत फूल होता तो माली से मंगवाता, लेकिन जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दू… जन्मदिन की हार्दिक बधाई !”
“ख़ुशी-ख़ुशी बीते आपका हर दिन… सुहानी हर रात हो… कदम पड़े जिस तरफ भी आपके वहाँ फूलों भरी बरसात हो, जन्मदिन की ढेर सारी खुशियाँ मुबारक !”
“ये खूबसूरत मुस्कान आपके होंठो से कभी जाये नहीं, आंसू आपकी इन पलकों पे कभी आये नहीं, जो भी देखे पूरा हो आपका हर ख्वाब, और जो पूरा न हो वो ख्वाब कभी आये नहीं… हैप्पी बर्थडे !”
हैप्पी बर्थडे शायरी फॉर सिस्टर इन हिंदी | हैप्पी बर्थडे शायरी हिंदी | जन्मदिन शायरी दो लाइन भाई | जन्मदिन शायरी इन हिंदी | हैप्पी बर्थडे शायरी हिंदी दोस्त | हैप्पी बर्थडे शायरी हिंदी bhai | हैप्पी बर्थडे शायरी
“मैं ऐसी क्या दुआ दूँ आपको, जो आपके होंठों पर ख़ुशी के फूल खिला दे, बस यही दुआ है मेरी, सितारों की रौशनी सी खुदा आपकी तकदीर बना दे, यह शुभ जन्मदिन मुबारक हो आपको !”
“चाँद को चांदनी मुबारक, गुल को गुलशन मुबारक, शायर को शायरी मुबारक, आशिक़ को उसकी मेहबूबा मुबारक, हमारी तरफ से आप को जन्मदिन मुबारक… !”
“दिल की ख्वाहिशों के समंदर के सारे मोती तुम्हें नसीब हो, तेरे चाहने वाले हमसफ़र हरदम तेरे करीब हों, कुछ यूं उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम, कि ऊपरवाला तेरी हर दुआ हर ख्वाहिश कबूल करे, जन्मदिन की बधाई !”
“कुछ अच्छी और कुछ खट्टी-मीठी यादों छोड़ जाता है ये जन्मदिन… पीछे छूटती यादों का नहीं, बल्कि नई संभावनाओं को समझने का है ये जन्मदिन, जन्मदिन मुबारक हो आपको !”
“जगमग हो जिंदगानी आपकी, हर पन्ने पर मिले कहानी आपकी… इस जन्मदिन पर हम देते यह शुभकामना, जिंदगी जियें ऐसी जैसे राजा-रानी, जन्मदिन मुबारक हो आपको !”
“नूर आपका यूं ही बढ़ता जाये, जैसे-जैसे उम्र बढे… नूरानी जिंदगी हो जाये और कभी ना आपका यश घटे, जन्मदिन मुबारक !”
“हों सभी आशायें आपकी पूरी, कोई भी इच्छा रहे ना अधूरी, मिले जो भी है जरूरी, कभी ना आये जीवन में मजबूरी, जन्मदिन की शुभकामनाएं !”
“जन्नत सी हो जिंदगानी आपकी, कभी ना आये आपकी आँखों में पानी
जीवन हो वसंत ऋतु सी मस्तानी, लिखे आप अपनी हसीन कहानी, जन्मदिन की बधाई हो आपको !”
“जन्मदिन का तोहफा क्या चाहिए, जरा बता तो हम को… हर तरह से विश करने को, तैयार खड़े है हम तुमको, यह जन्मदिन मुबारक हो आपको !”
“देना है आपको एक तोहफा, बड़ा ही प्यारा और अनमोल… मांग के तुम मुझसे प्यारे, बता दे जरा मेरे प्यार का मोल, जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं !”
“ज़िन्दगी लगेगी तुमको देखना आज से बड़ी हसीन और नमकीन, हर तरफ नजर आएगा… सिर्फ सुहाना सूंदर प्रेम का सीन “हैप्पी बर्थडे टू यू जी””
“जन्मदिन के चक्कर में दोस्तों को न भूल जाना, मेरे लिए तो तू ही सरप्राइज़ है और इस गिफ्ट से अनमोल कोई भी गिफ्ट नहीं, जन्मदिन मुबारक हो मेरे दोस्त।”
“हर साल की तरह इस साल भी जश्न होगा, पूरी रात होगा लेकिन तुम्हें इस बार हमारे साथ ही झूमना होगा, इस जन्मदिन को यादगार बना देंगे मेरे दोस्त !”
“कितना प्यारा है यह दिन कितनी सुहानी रात, आज सब मिलकर इस जन्मदिन को खास बना देंगे, रखोगे तुम इसे हमेशा याद, “हैप्पी बर्थडे टू यू जी””
हैप्पी बर्थडे शायरी फॉर सिस्टर इन हिंदी | जन्मदिन शायरी दो लाइन भाई | जन्मदिन शायरी इन हिंदी | हैप्पी बर्थडे शायरी हिंदी | हैप्पी बर्थडे शायरी हिंदी bhai | हैप्पी बर्थडे शायरी | हैप्पी बर्थडे शायरी हिंदी दोस्त
यह आर्टिकल भी पढ़ें –
Good Morning Anmol Vachan | गुड मॉर्निंग अनमोल वचन इन हिंदी
Sunrise Good Morning Images With Nature ♥ गुड मॉर्निंग इमेज
Struggle Motivational Quotes In Hindi ᐈ 150+ स्ट्रगल कोट्स
Summary –
तो दोस्तों, ये बर्थडे विशेज आपको कैसे लगे हमें जरूर बताएं नीचे कमेन्ट बॉक्स में, यदि आपके पास कोई सवाल या सुझाव है तो उसे भी जरूर बताएं, धन्यवाद 🙂
रोज कुछ नया सीखें, हमारे Instagram पेज से जुड़ें!