Girls Dp for FB, Best Dp For FB Collection, सोशल मीडिया पर हमारी प्रोफाइल हमारे बारे में बहुत कुछ बताती है इसलिए जब बात प्रोफाइल पिक्चर की हो तो यह और भी महत्वपूर्ण हो जाता है, टेक्स्ट से लोग बाद में इंटरेक्ट करते है, लोगों का ध्यान सबसे पहले आपकी प्रोफाइल पर ही जाता है।
Hello Friends, स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज हम लेकर आए है, Girls से जुड़ी खूबसूरत dp (Girls Dp), जो आपकी प्रोफ़ाइल को बाकी से अलग बना सकती है, किसी भी इमेज को प्रयोग करने के लिए बस आप इसे डाउनलोड करें और अपनी प्रोफाइल में प्रयोग करें।
Girls Dp For Whatsapp –
अगर आपको दिल में याद करने का कोई मीटर होता तो उसमें सबसे ज़्यादा बिल हमारा ही आता।
अपने हौसलों से छू लो ये आसमान ज़मीन की तलाश मत कर, जी ले अपनी ज़िंदगी खुशी की यूं तलाश ना कर, ये तकदीर खुद ही बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त, मुस्कुराना सीख ले किसी वजह की तलाश ना कर।।
दिल के रिश्ते ऊपर वाले की बनाई हुई किस्मत से मिलते है वरना मुलाकात तो रोज हज़ारों से होती है।।
कभी किसी होंठों की मुस्कुराहट की वजह बनकर तो देखो तुम्हें ख़ुशी ही नहीं दिल को सुकून भी मिलेगा।।
Beautiful Blonde Hair Dp
कुछ चीज़ें जो दिल को सुकून देती है, उसमें से एक है तुम्हारा ज़िक्र जो हमारे दिल में सबसे पहले आता है।
तुझे हासिल करने की कोई आरज़ू नहीं तेरे साथ चलने का ये मेरा छोटा सा इरादा है।
बताओ कब आ रहे हो हमारे घर हमसे मुलाक़ात के लिए हमने चाँद बुक किया है एक रात के लिए।
अब तो Zindgi की एक उमर बीत चली है तुझे खुद से ज्यादा चाहते हुए, लेकिन तू आज भी बेखबर है… हमेशा की तरह।।
तुम मुझसे यूं ना रूठा करो, एक अनपढ़ सा हूँ में तेरे सिवा मुझे कुछ नहीं आता।।
मेरी Zindgi की खुली किताब हो तुम मेरे जीने का एक प्यार सा एहसास हो तुम मेरे लिए एक प्यारा गुलाब हो तुम।।
कुछ यूं ना थी हमारी क़िस्मत, कि इस तरह विसाल-ए-यार होता, अगर और जीते रहते, यही इंतज़ार होता, तेरे वादे पर जाएँ हम, तो यह जान झूठ मत समझना, कि ख़ुशी से मर जाते, अगर ऐतबार होता।।
तू Zindgi है मेरी और मुझे मेरी ज़िन्दगी पर गुमान है… तू ही मेरा दिल है और तू ही मेरी जान है।।
Sad Girls DP For Facebook –
मुझे सिर्फ हमारे साथ वक्त गुजारने को ही न चाहा करो, यूं न मतलबी बनो हम भी इंसान हैं तुम्हारी तरह हमें भी तकलीफ होती है।। (sad girl sitting by the lake)
भरम है तो भरम ही रहने दो जानता हूं मोहब्बत नहीं है, पर जो भी है कुछ देर तो रहने दो, थोड़ी देर यूं ख्वाबों में तो रहने दो।।
क्यों कुछ लोग हमारी जिंदगी में सिर्फ भरोसा तोड़ने के लिए ही आते हैं।
यार ये एकतरफा प्यार भी बहुत अज़ीब होता है, दिल में हमेशा यही डर लगा रहता है की कोई उन्हें हम से चुरा न ले।।
उस दिन भूल गइ होती तो अलग बात थी लेकिन उसने तो मुझे जानबूझ कर भुलाया है, तेरे बिना जीना मुश्किल है ये तुझे बताना मेरे लिए और भी मुश्किल है।।
यूं ही हमें देखकर अनदेखा कर दिया उसने बंद अपनी आंखों से पहचानने का भी कभी दावा किया था जिसने सोचा था बताएंगे अपना हर एक दर्द तुमको लेकिन तुमने तो इतना भी न पूछा की खामोश क्यों हो।।
हमने भगवान से हर पल दुआ मांगी थी उसके साथ रहने की और अब वो मेरे हर पल साथ है लेकिन पास होकर नहीं सिर्फ एक एक याद बन कर।।
डरपोक है वो लोग जो प्यार नहीं करतें है, साला मजबूत जिगर होना चाहिए बर्बाद होने के लिए।।
अपनी रूह तो… हम तेरे जिस्म में छोड़ आए थे, तुझको गले लगाना तो वो सब केवल एक बहाना था॥
कुछ यूं ना थी हमारी क़िस्मत, कि इस तरह विसाल-ए-यार होता, अगर और जीते रहते, यही इंतज़ार होता, तेरे वादे पर जाएँ हम, तो यह जान झूठ मत समझना, कि ख़ुशी से मर जाते, अगर ऐतबार होता।।
Mujhe नहीं चाहिए जमाने की ये बड़ी-बड़ी खुशियां तुझसे बात हो जाये तो… सारी दुनिया की खुशी मेरे कदमों में होती है।।
Beautiful Flower Girl Dp –
फूल किसे नहीं पसंद होते है, चाहे कोइ भी व्यक्ति हो उसे इससे हमेशा लगाव होता है, फूल हमेशा यह सिखाते है कि चाहे कैसी भी परिस्थिति हो हमेशा खिलना और मुस्कुराना चाहिए।
आपके लिए कुछ ऐसे ही खूबसूरत फूलों की तस्वीरें जो जरूर पसंद आएंगी, इसे अपनी dp पर लगाकर सभी को अपनी मन के भावों को दिखा सकती है।
फूल कभी इस बात की चिंता नहीं करते कि वे कैसे खिलेंगे वे बस खुलकर, प्रकाश की ओर मुड़ते हैं और यही उन्हें इतना खूबसूरत बना देता है।।
जंगल के फूलों की तरह आपको ख़ुद को उन सभी जगहों पर भी बढ़ने देना है, जहाँ लोगों ने सोचा था कि आप कभी आगे नहीं बढ़ पाएंगे॥
फूलों की खुशबू हवा में केवल कुछ समय के लिए रहती है, लेकिन एक व्यक्ति की अच्छाई दूर-दूर और अधिक समय के लिए दुनिया में रहती है, फूलों जैसा रहने के लिए अच्छाइयों का साथ रहना जरूरी है।।
फूलों की पंखुडियों को तोड़ कर आप फूल की खूबसूरती नहीं इकठ्ठा कर सकते, क्योंकि तोड़ने से वे अपनी खुशबू भी भूल जाते है, खुद अलग होने से कभी कुछ भी नहीं बनता।।
हम एक फुल से यह सीख सकते हैं कि कैसे हम अपने आप को न्यौछावर करके और बिना स्वार्थ के दुसरों की खुशियों को और भी बड़ा कर सकते हैं।।
पतझड़ एक दूसरे Vasant की तरह है जब सभी पत्तियां फूल बन जाती हैं बेशक यह समय कम होता है लेकिन प्रकृति के रूप हजारों है।।
किसी को दी गयी माफ़ी रिश्तों में उस खुशबू के तरह है जैसे एक फुल उन्ही हाथों में खूशबू छोड़ जाता है जिन हाथों ने उसे तोड़ा होता हैं।।
कोई आपके लिए फूलों का उपहार लाये, इसका इंतजार मत करो… अपना ख़ुद का बगीचा (Garden) लगाकर अपनी आत्मा को सजा लो।।
फूल इस दुनिया में अपने आने की घोषणा नहीं करते है, शब्दों का उपयोग नहीं करते है वह बस खिलते है और महकते है।।
फूलों से यह सीखा जा सकता है कि किसी भी परिस्थिति में खिलना है और अपनी खूशबू को बिखेरना है।
Hot Girl Dp for FB –
खूबसूरत होना किसे अच्छा नहीं लगता, चाहे कोई भी हो उसकी हमेशा यही चाहत होती है कि अपने बेस्ट लुक में दिखे, इसलिए आज के समय में लोग कहीं न कहीं चेहरे को ज्यादा महत्व देते है।
अगर आप भी ऐसा करते है तो ऐसा सही नहीं है, बजाय केवल चेहरे को खूबसूरती का पैमाना बनाने के हमें अपने अंदर की खूबसूरती को भी निखारना चाहिए, वही True Beauty है।
उनसे ये न जाने किस तरह का इश्क कर रहे हैं हम, जिसके कभी हो नहीं सकते धीरे-धीरे उसी के हो रहे हैं हम।।
हर रिश्ते में बंधन विश्वास का रहने दो, अपनी जुबां पर हर वक़्त मिठास सी रहने दो, जिंदगी जीने का यही तो एक अलग अंदाज़ है, कि न खुद उदास रहो, न दूसरों को रहने दो।।
अब भी तेरी चाहत, मेरी आँखों में है, तेरी जिस्म की खुशबू मेरी सांसो में है, मेरे दिल को जो घायल कर दे ऐसी अदा तेरी चालो में है।।
किसी के Dil में प्यार की कमी को पहचानते हैं हम, इस दुनिया के सभी गमों को भी जानते हैं हम, ये तो आप जैसे दोस्त का सहारा है, तभी तो आज भी यूं हंसकर जीना जानते हैं हम।।
आपसे दूर यूं भला हम कैसे रह पाते, अपने दिल से आपको कैसे भुला पाते, कभी ऐसा होता कि आप इस दिल के अलावा आईने में भी रहते, देखते जब आइना खुद को देखने को तो वहाँ भी आप ही नज़र आते।
कुछ उलझे हुए ऐसे सवालों से डरता है दिल, ना जाने क्यों बेकरारी में बिखरता है दिल, लगता है कि किसी को पा लेना कोई बड़ी बात तो नहीं, पर उनको खोने से हर बार डरता है यह दिल।।
तुम कहते हो ना हमेशा, खुश रहा करो तो फिर सुन लो, तुम भी हमेशा मेरे पास रहा करो।
मेरी आँखों से पूछ मोहब्बत में बेबसी का आलम इन्हें तेरे सिवा कोई और अच्छा नहीं लगता।
जितनी मोहब्बत मेरे पास थी सब खर्च कर ली मैंने तुमसे प्यार करके।।
मुझे कोई कहानी नहीं अपनी ज़िन्दगी चाहिए, कोई तेरे जैसी नहीं केवल तू 😘 चाहिए।।
तेरा हद में रहकर बेहद 😇 प्यार करना, सच में बहुत पसंद है मुझे।।
हाय वो भी क्या ज़माने थे, तुझे देखने के सौ बहाने थे।।
Heart Dp For Girls –
कभी न कभी किसी न किसी को किसी पर ऐतबार हो जाता है, एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है, खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा, किसी की कमियों से भी कभी-कभी Pyar हो जाता है।।
अपने Dil का हाल बताना नही आता, हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता, सुनना तो चाहतें हैं रोज हम उनकी आवाज़ को, पर हमे कोई बात करने का कोई बहाना भी नही आता।। Girls Dp for FB
यूं तो हर कदम हर पल हम आपके साथ है, भले ही आपसे इतनी दूर सही, लेकिन आपके पास ही हैं, कभी जिंदगी में हम आपके हो या न हों, लेकिन हमे आपकी कमी का हर पल एहसास रहता हैं।।
Ishaq करती हूँ… मैँ तुझसे अपनी जिंदगी से ज्यादा, मौत से नही तेरी जुदाई से ज्यादा मैं डरतीं हूँ, कभी चाहे तो हमे आज़मा कर देख किसी और से ज्यादा, मेरी जिंदगी में कुछ भी नही तेरी आवाज़ से ज्यादा।।
सच्चाई कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है, शिकायत करो तो उन्हें मज़ाक लगता है, कितनी DIl से हम उन्हें याद करते हैं, और एक वो हैं जिन्हें ये सब कुछ मजाक लगता है।।
तेरी Mohbbat ने हमे बेनाम कर दिया, मुझे हर ख़ुशी से अंजान कर दिया, हमने तो कभी ऐसा नही चाहा था हमे मोहब्बत हो, लेकिन उसकी पहली कातिल नज़र ने हमे भरे बाजार नीलाम कर दिया।।
हमारी नजर ने उनकी नजर से बात कर ली, रहे हम दोनों खामोश मगर फिर भी बात कर ली, जब मोहब्बत की फ़िज़ा को खुश पाया, तो दोनों निगाहों ने रो-रो कर बरसात कर ली।।
Ishaq सभी को जीना सीखा देता है, वफ़ा के नाम पर मरना भी सीखा देता है, इश्क नही किया तो केवल एक बार करके देख लेना, ये ज़ालिम दुनिया का हर दर्द सहना सिखा देता है।।
Cute Child Dp For FB –
छोटे बच्चे सभी को पसंद होते है लेकिन क्या आपको पता है कि उनकी एक अलग ही दुनिया है जिसमें वो किसी भी चीज को देखकर हँसते और मुसकुराते रहते है।
लोग भले ही कितने बड़े क्यों न हो जाएं लेकिन छोटे बच्चों से हमेशा कुछ सीखा जा सकता है, जैसे हमेशा मुस्कुराने का साथ कभी नहीं छोड़ना चाहिए, किसी चीज को पाने के लिए पूरी कोशिश करो, हो सकता है कि जो आप मांग रहे है वो न भी मिले लेकिन उसे पाने के लिए प्रयास जरूर करों।
नीच कुछ ऐसे ही बच्चों की तस्वीर दी गयी है जो न सिर्फ आपका दिन बना देंगे बल्कि देखने वालों के लिए भी खुशी जरूर देंगे –
कभी-कभी सोचता हूँ खूब झूठ बोलते थे फिर भी हम सच्चे थे, यह सब उन दिनों की बात है जब हम बच्चे थे।
अपनी किलकारियों से अब करेगा वो आपसे बात अपनी… चाहे दिन हो रात आपको अच्छा लगने लगेगा हमेशा उसका साथ।
कितना कमाल का था वो बचपन भी खेलते-खेलते चाहे जमीन पर सोये या छत पर लेकिन आँखे तो बिस्तर पर ही खुलती थी।
कितने अच्छे थे सबसे अंजान होकर भी वह भी क्या दिन थे जब हम बच्चे थे।
हसते हो और हसाते हो लोगो में प्यार जताते हो छोटे बच्चे होकर भी बड़ो के किरदार निभाते हो।
नन्हा मेहमान भले अपने साथ नई जिन्मेदारिया लाता हे, लेकिन उसके कदमो से यह हमारी रूह तक बदल जाती है।
यार… बचपन के वो दिन भी कितने खूबसूरत थे, तब दिल नहीं सिर्फ खिलौने टूटा करते थे, अब तो हर आंसू भी बर्दाश्त करना पड़ता है और बचपन में जी भरकर रोया करते थे।।
अब न रोने की वजह है और न हंसने का बहाना है, क्यो हो गए हम इतने बडे, इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था।।
माँ का प्यार और पिता का दुलार होता है, छोटे बच्चे के बचपन का एक छोटा सा ही संसार होता है।
अब खुद बच्चे बन जायेंगे अपने बेटे के साथ अच्छी परवरिश देकर उसे ऊँचे मुकाम तक पहुचायेंगे।
ज़न्नत से भी अच्छी मुस्कान है तेरी, तू प्यारी सी जान है मेरी… मुझे सुकून मिलता है तुझे देखकर, क्योंकि भगवान के समान पहचान है तेरी।।
अब याद आता है वो बीता हुआ बचपन, जब छोटी-छोटी खुशियाँ होती थी, बाग़ में तितली को पकड़ कर खुश होना, उस समय तारे तोड़ना जितनी ख़ुशी देता था।।
न जाने कैसे आ गए इस समझदारी के दलदल में, वो नादान बचपन भी कितना प्यारा था, जहां कुछ भी टेंशन नहीं था।
मन में ना कुछ पाने की आशा ना कुछ खोने का डर, बस अपनी ही धुन, बस अपने सपनो का एक छोटा सा घर, काश मिल जाए फिर मुझे वो बचपन के बीते हुए दिन।
एक हाथी और एक राजा एक रानी के बगैर, बचपन में नींद नहीं आती थी मुझे एक कहानी के बगैर।।
Moon Dp For FB –
अगर तू चाँद और मैं सितारा होता, आसमान में एक आशियाना हमारा होता, लोग तो तुम्हे दूर से देखते, नज़दीक़ से देखने का, हक़ केवल हमारा होता..
यूं तो Mohbbat में झुकना कोई अजीब बात नहीं, क्योंकि चमकता सूरज भी तो ढल जाता है चाँद के लिए।।
तुम कितना भी कर लो, चाँद से इश्क़, लेकिन रात के मुक़द्दर मे तो अँधियारे ही लिखे है।।
कुछ हम सादे सादे से, कुछ तुम कोरे कोरे से, एक आसमां पर जैसे दो चाँद आधे आधे से।।
एक खोया-खोया चाँद है जो रहता है खफा-खफा… एक टुटा हुआ ख्वाब है जो है तुझसे जुड़ा… एक आधी सी आस है जो आज भी अधूरी रह गयी…
बिलकुल मेरे जैसा था, रात में एक टूटता तारा देखा, चाँद को कोई फर्क नहीं पड़ा क्योंकि वो बिलकुल तुम्हारे जैसा था।।
चाँद से भी प्यारी ये चाँदनी है और इस चाँदनी से प्यारी रात, इस रात से प्यारी ज़िन्दगी और हमारी ज़िन्दगी से प्यारे आप।।
बंद रखते है जुबान (Jubaan) लब नहीं खोला करते, चाँद के सामने तारे नहीं बोला करते।।
प्यार में कौन कहता है क़ि चाँद तारे तोड़ना ज़रूरी है, जो दिल को छू जाए प्यार से वही दो लफ्ज़ ही काफ़ी है।।
हमसे जबतक उन्हें मोहब्बत थी, तो चांद भी अच्छा लगता था, अब जब मोहब्बत उतर गयी तो उसके दाग भी दिखने लगे।।
Cute Animals Dp For Whatsapp And FB –
जानवर के साथ एक गहरी दोस्ती किसे नहीं पसंद होती है, कहते है कि प्यार हर किसी को जीवन में जरूर चाहिए अन्यथा जीवन बहुत कठिनाइयों से भरा होता है।
ऐसे में ये जानवर ही है जो पूरे दिन अपनी उल्टी-सीधी हरकतों से हमारा मनोरंजन करते रहते है, सच बात तो यह है कि इससे न सिर्फ इंसानों के जीवन में तनाव कम होता है बल्कि इन बेजूबान जानवरों के लिए बेहतर जीवन जीने का माध्यम होता है।
नीचे कुछ ऐसे ही मासूम दिखने वाले जानवरों की तस्वीरें दी गयी है जिसे आप अपने प्रोफाइल पिक्चर में प्रयोग कर सकते है।
साथ ही आप चाहें तो इसके साथ दिए गए कोट्स को भी अपने प्रोफाइल में प्रयोग करके जानवरों के प्रति अपने प्यार को सभी के साथ साझा कर सकते है।
एक Dog ही इस धरती का एक मात्र ऐसा जानवर है जो अपने मालिक को खुद से ज्यादा प्यार करता है।।
Dogs वफ़ादार होते है और झूठ नही बोलते है क्योंकि बात नही कर सकते है।।
अगर आप चाहते है कि कोई आपसे हमेशा के लिए प्यार करें, तो एक कुत्ता आपका साथी होना चाहिए।
अगर आप किसी भूखे कुत्ते को खाना खिलाते है तो वह आपको नहीं काटेगा, यह एक DOg और Humen के बीच का मुख्य अंतर है।।
पैसे से आप एक अच्छा नस्ल का Dog घर ला सकते है, लेकिन केवल आपका प्यार ही उसे पूछ हिलाने पर मजबूर कर सकता है।।
कुत्ता बड़ा ही अनोखा जीव होता है, जो अपने मालिक से बिना किसी शर्त के प्यार करता है।।
कुत्ते आपको सीखा सकते है जीवन में बिना शर्त प्यार करना, यदि आप जीवन में ऐसा करते है, तो चीजें बुरी नहीं होगी।।
वफ़ा का किस्सा जब भी कोई मुझे सुनाता है, न जाने क्यों हर बार मुझे कुत्ते की याद आती है।।
अक्सर लोग कहते है कि जब कुत्ता रोता है तो कुछ अशुभ होता है, एक बार उनकी आँखों में झांक कर देखों कितनी सच्चाई होती उनकी आँखों में।।
ये वो जानवर होते है जनाब जो आपको बिना शर्त प्यार करना सीखा सकते है, बस आप इनसे कुछ सीखना चाहो।।
अपनों से ज्यादा वफादार तो ये कुत्ते होते है जनाब, वफादारी में तो अपनी जान भी दे देते है।।
आप कभी ये बात नोटिस करना कि कुत्ते को पालने से पहले आप ये नहीं सोच सकते कि आपको जिंदगी उसके साथ कैसे बीतेगी, बाद में आप उसके बिना जीने का कोई और तरीका सोच ही नहीं सकते।।
अगर आप चाहते है कि कोई आपसे हमेशा के लिए प्यार करें, तो एक बिल्ली आपका साथी होना चाहिए।
Special Tips Related to Profile Picture –
Use Square Images –
सोशल मीडिया पर लोग हर चीज साझा करते है, अपने मूड के हिसाब से, खुशी, गम, सरप्राइज इत्यादि सभी मोमेंट पर हम अपने ये पल लोगों के साथ जरूर शेयर करते है।
अक्सर लोग किसी भी डाईमेंशन की इमेज को अपनी प्रोफाइल पर सेव कर लेते है, जो कि कुछ परिस्थतियों में सही नहीं रहता है।
आज के समय मेजर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपको इमेज को उनके सिस्टम के हिसाब से क्रॉप करने का फीचर डिफ़ॉल्ट रूप से देते है।
लेकिन कई जगहों पर यह उतना सही ढंग से काम नहीं करता है, इसलिए आप जब भी किसी इमेज को अपनी प्रोफाइल पिक्चर बनाएं तो उसे पहले से ही स्क्वायर (जिसकी लंबाई और चौड़ाई बराबर हो, इस पोस्ट में ये सभी इमेजेस स्क्वायर रूप में है।) क्रॉप कर लें।
ऐसा करने से आप अपनी इमेज को अपने हिसाब से पहले से सेट कर देते है जिससे कि बाद में प्रोफाइल के रूप में बनाते समय कोई एडजस्टमेंट नहीं करनी पड़ती है।
Use Best Image –
कई बार होता है कि हम किसी भी तरह की इमेज को अपनी प्रोफाइल पर लगा देते है, यदि आप ऐसा करते है तो इससे बचिए, यदि वह अकाउंट पर्सनल है तो बात अलग है।
यदि प्रोफेशनल अकाउंट है तो फिर प्रोफाइल इमेज लगाते समय यह ध्यान रखें कि वह आपके प्रोफेशन को बताता हो।
हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि आपकी तस्वीर बहुत कुछ आपके बारे में बताती है, इसके पीछे का कारण यह है कि अक्सर इंसान वह चीजें करता है जो उसके मन में चल रही होती है।
काफी हद तक आपके काम से आपकी मनोस्थिति का पता चल जाता है, इसलिए यह जरूरी है कि आपकी सोशल मीडिया प्रोफाइल पिक्चर भी ठीक हो।
अपने नाम की डीपी डाउनलोड करें –
A And S Name DP | Click Here |
C Name DP | Click Here |
S Name DP | Click Here |
P Name DP | Click Here |
R Name DP | Click Here |
All Name DP Collection | Click Here |
Summary –
तो दोस्तों, Girls Dp For FB के बारे में यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं और यदि इस टॉपिक से जुड़ा आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो उसे नीचे कमेन्ट बॉक्स में लिखना न भूलें, इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ साझा करना न भूलें, धन्यवाद 🙂
1 thought on “Girls Dp for FB ᐈ (121 Best Girls DP Collection) गर्ल्स डीपी”