Airtel Axis Bank Credit Card Review, एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड फुल रिव्यू

अक्सर बैंक किसी दूसरी फील्ड की कंपनी के साथ पार्टनरशिप करके क्रेडिट कार्ड लांच करते है, इसे को ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड कहा जाता है, इसी लिस्ट एक बेहतरीन क्रेडिट कार्ड आता है और वह है “Airtel Axis Bank Credit Card” इसके फीचर्स के हिसाब से कुछ लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

Whatsapp Channel
Telegram channel

Hello Friends, स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज हम करने जा रहे है Airtel Axis Bank Credit Card के बार में… इसके फायदे, फीचर्स तथा कैशबैक, अप्लाइ और अन्य चीजों के बारे में बात करेंगे।

Airtel Axis Bank Credit Card Review –

Airtel Axis Bank Credit Card Review
Airtel Axis Bank Credit Card Review

जैसा कि नाम से ही लग रहा है कि, एयरटेल जो कि बड़ी टेलिकॉम कंपनी के रूप में जानी जाती है, के साथ एक्सिस बैंक ने पार्टनरशिप में इस कार्ड को लांच किया है।

यह कार्ड स्पेशली उन यूजर्स को ध्यान रखकर बनाया गया है, जो एयरटेल यूजर्स है, क्योंकि इसपर मिलने वाले ज्यादातर फायदे एयरटेल के “My Thanks” एप के ऊपर ही काम करते है।

इस कार्ड पर मिलने वाले कैशबैक की बात करें तो इसपर लगभग 25% तक का डिस्काउंट मिल जाता है जो कि इस कार्ड की एक सबसे खास बात है, इतना जय कैशबैक बहुत ही कम क्रेडिट कार्ड्स में देखने को मिलता है।

यदि आप एक एयरटेल यूजर है तो बिल्कुल इसकी तरफ जा सकते है, क्योंकि आप जो भी महीने का खर्च करते है चाहे वह ब्रॉडबैंड, मोबाईल रिचार्ज, एयरटेल डीटीएच रिचार्ज या एयरटेल की कोई भी सर्विस हो सभी पर एक अच्छा खासा डिस्काउंट मिलता है।

Airtel Axis Bank Credit Card

  • Joining Fee – 500 + GST
  • Best For Shopping
  • Up To 25% Cashback

Leave a Comment