Network Marketing Books in Hindi | नेटवर्क मार्केटिंग बुक्स

Network Marketing Books in Hindi | नेटवर्क मार्केटिंग बुक्स | Top 10 Network Marketing Books in Hindi | Network Marketing Books in Hindi Free Download | Network Marketing Books in Hindi PDF Download

कहते है कि किताबें कहीं नहीं जा सकती है लेकिन ये आपको आपकी मंजिल तक जरूर पहुंचा देती है, शायद यही कारण है कि सफल व्यक्तियों की सबसे खास आदतों में से एक आदत होती है जो आमतौर पर सभी के अंदर पाई जाती है, और वह आदत है… किताब पढ़ने की!

Hello Friends, स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज हम बात करने जा रहे है कुछ ऐसी किताबों के बारे में जो नेटवर्क मार्केटिंग बहुत हेल्प करेंगी, साथ ही इस लिस्ट में कुछ ऐसी किताबें भी है, जो आपको किसी काम को प्रॉब्लम सॉल्विंग के नजरिए से और लोगों से हटकर सोचने का तरीका डेवलप कर देंगी, उम्मीद करता हूं, आप इन्हें एक बार जरूर पढ़ेंगे।

Network Marketing Books in Hindi –

Network Marketing Books in Hindi
Network Marketing Books in Hindi

नीचे कुछ नेटवर्क मार्केटिंग बुक्स के बारे में बताया गया है, जो आपकी हेल्प कर सकती है

बनिए नेटवर्क मार्केटिंग मिलियनेयर –

अमेज़न कि बेस्ट सेलिंग बुक्स में शामिल यह किताब, आपको नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने का एक बेहतरीन मूलमंत्र देती है।

इस किताब के लेखक है दीपक बजाज और ये नेटवर्क मार्केटिंग के एक सफल लीडर और एक मोटिवेशनल स्पीकर हैं।

इस किताब में इन्होंने अपने 12 साल के अनुभव के आधार पर इस व्यवसाय में सफल होने के बेहतरीन तरीकों के बारे में बताया है।

किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में एक मुकाम हासिल करने के लिए यह एक बेहतरीन गाइड बुक है, जो आपको इस बिजनेस में सक्सेस होने के लिए जरूरी बातें सिखाती है।

नेटवर्क मार्केटिंग में नए लोगों को कैसे लाएं, प्रोस्पेक्ट लिस्ट बनाने, प्लान बताने के तरीके, बात करने के तरीके, बिजनेस को प्लान करने के बारे में जानकारी और कभी न खत्म होने वाली प्रोस्पेक्ट लिस्ट कैसे बनाएं इन सभी टॉपिक्स के ऊपर विस्तार से बताया गया है।

इन सबके अलावा आपको इन किताबों के बारे में भी पढ़ना चाहिए जो कि सेल्स और मार्केटिंग के बारे में बताती है, ऐसे शो देखने चाहिए जो की आपको इस फील्ड में बीजनेस से जुड़े कोई जानकारी देते हों।

जैसे शार्क टैंक इंडिया, हॉर्स स्टेबल जैसे शो भी बिजनेस के बारे में एक अलग प्र्सपेक्टिव से सोचने में हेल्प करते है।

नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा बिजनेस है जो कि आपको खुद से डेवलप करना पड़ता है, कंपनी तो एक माध्यम देती है इसे करने के लिए, इसे कितना ऊपर ले जाते है ये आपके ऊपर निर्भर करता है।

अब क्योंकि नेटवर्क मार्केटिंग में सेल्स की कला आपको बिजनेस को आगे में जाने में मदद करती है इसलिए इन तरह की चीजों से भी कुछ जरूर सीखें।

Summary –

Network Marketing Books in Hindi के बारे में यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं नीचे कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से, यदि आपके पास इससे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो उसे भी जरूर लिखें।

रोज कुछ नया सीखें, हमारे Instagram पेज से जुड़ें!

1 thought on “Network Marketing Books in Hindi | नेटवर्क मार्केटिंग बुक्स”

Leave a Comment