Good Morning Anmol Vachan【गुड मॉर्निंग】अनमोल वचन इन हिंदी

Good Morning Anmol Vachan | गुड मॉर्निंग अनमोल वचन इन हिंदी | गीता के अनमोल वचन इन हिंदी | अनमोल वचन इन हिंदी इमेज | बेस्ट अनमोल वचन इन हिंदी इमेज | बेस्ट अनमोल वचन इन हिंदी

दिन की सुबह अच्छे विचार और मन से शुरुआत करना हमें एक बेहतरीन दिन बनाने में मदद करता है, इससे न सिर्फ हम प्रोडक्टिव रहते है बल्कि हम अपने आसपास भी सकारात्मक माहौल बनाते है।

Hello Friends, स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज हम आपके लिए लेकर आए है, कुछ अनमोल वचन से जुड़े कोट्स लेकर, मुझे उम्मीद है ये आपको पसंद आएंगे और इससे कुछ सीखने को अवश्य मिलेगा।

गुड मॉर्निंग अनमोल वचन इन हिंदी –

विचार हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, ये हमारे मन में आते रहते है, आप दिनभर अच्छे से काम कर सकें इसके लिए विचारों का उस दिशा में होना बहुत जरूरी है।

पेश है आपके लिए कुछ अनमोल वचन जो आपको सकारात्मक ऊर्जा से भर देंगे –

“अगर आप जीवन में बदलाव लाना चाहते है तो हर रोज आपके लक्ष्य बदलने के बजाय उसको पाने के तरीके पर काम करना चाहिए, क्योंकि कई बार ताले की अंतिम चाभी भी ताला खोल देती है, इसलिए प्रयासों से न डरें।”

good morning anmol vachan in hindi
good morning anmol vachan in hindi

“जब भी आप असफल हो जाएं, दोबारा अवश्य प्रयास करें, हार असफल होने में नहीं है, बल्कि हार से दरकार बैठ जाने में है।”

good morning anmol vachan in hindi 1 Good Morning Anmol Vachan

“अगर आप जीवन में पैसे नहीं कमाते है तो, अपने पैशन को भी नहीं फॉलो कर पाएंगे, इसलिए जब तक कोई काम आपका पैशन है, इससे पैसे कमाने की कला सीख लें।”

good morning anmol vachan in hindi 2 Good Morning Anmol Vachan

“खुशी के माहौल में रहने से बेहतर कुछ भी नहीं है, लेकिन यह तभी संभव है जब आप बाकी अन्य की तरह इसमें अपना बेस्ट दें।”

good morning anmol vachan in hindi

“किसी के लिए यदि आप कुछ बेहतर करना चाहते है तो उससे पहले खुद को बेहतर करें, जब आप बेहतर होंगे तभी दूसरों को अपने जैसा बना पाएंगे।”

good morning anmol vachan in hindi 4 Good Morning Anmol Vachan

“खुशियों का कोई रास्ता नहीं है, खुशी चाहते है तो हर परिस्थिति में खुश रहना ही एकमात्र रास्ता है।”

good morning anmol vachan in hindi 5 Good Morning Anmol Vachan

“जीवन में मुश्किलें सभी के हिस्से में आती है, बस फर्क इससे पड़ता है कि आप अपनी कठिनाइयों का कैसे मुकाबला करते है।”

good morning anmol vachan in hindi
good morning anmol vachan in hindi

“जिंदगी में उतार चढ़ाव आते रहते है, ये हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जब भी ये आते है तो कुछ न कुछ सीखने को अवश्य दे जाते है।”

good morning anmol vachan in hindi 7 Good Morning Anmol Vachan

Good Morning Anmol Vachan | गुड मॉर्निंग अनमोल वचन इन हिंदी | गीता के अनमोल वचन इन हिंदी | अनमोल वचन इन हिंदी इमेज

Good Morning Anmol Vachan –

“प्रेम एक ऐसा भाव है, जो जीवन में पूर्णता ला देता है, यह किसी न किसी रूप में व्यक्ति के अंदर मौजूद होना आवश्यक है।”

good morning anmol vachan in hindi 8 Good Morning Anmol Vachan

“अगर आप किसी काम को दिखावे के लिए करते है तो इसे न करें क्योंकि तब आप खुद के लिए नहीं बल्कि दूसरों को प्रभावित करने के लिए कर रहे होते है।”

good morning anmol vachan in hindi

कृष्ण अनमोल वचन इन हिंदी | अनमोल वचन इन हिंदी फॉर लाइफ | अनमोल वचन इन हिंदी स्टेटस | गुड मॉर्निंग अनमोल वचन इन हिंदी text

गीता के अनमोल वचन इन हिंदी –

“दूसरों के दिल में जगह बनाना मुश्किल है और उससे भी ज्यादा मुश्किल उस जगह को बरकरार रखने में है, भले ही यह कितना मुश्किल क्यों न हो इसे रोज प्रयास करके संभव किया जा सकता है।”

good morning anmol vachan in hindi 10 Good Morning Anmol Vachan

“सच्चाई एक ऐसा सत्य है जिसका सामना कभी न कभी हो ही जाता है, पर मायने यह रखता है कि क्या आप उस सच का सामना करने के लिए तैयार है या नहीं।”

good morning anmol vachan in hindi 11 Good Morning Anmol Vachan

“जीवन में जो चीजें आपके जीवन में बहुत बड़ा बदलाव ला सकती है, जो आपको बाकी से अलग करती हो.. आसानी से नहीं मिलती, इसे कमाना पड़ता है।”

good morning anmol vachan in hindi
good morning anmol vachan in hindi

“वास्तविकता में होने से पहले किसी चीज का विचारों में निर्माण होता है, यदि आप बड़ा बनने के बारे में नहीं सोचते है तो बड़ा बनना मुश्किल है।”

good morning anmol vachan in hindi 13 Good Morning Anmol Vachan

“जब भी लगे कि ये चीज मेरे लिए तो बहुत मुश्किल है, तो इस बात पर गौर करें कि आप क्या नहीं कर रहे है, जो बाकी कर रहे है और जिसे करना जरूरी था।”

good morning anmol vachan in hindi 15 Good Morning Anmol Vachan

“चंचल मन को काबू कर पाना आसान नहीं है, आपका लेकिन रोज किया गया थोड़ा सा प्रयास इसे आसान बना देता है और यह जीवन के हर क्षेत्र में लागू होता है।”

good morning anmol vachan in hindi 16 Good Morning Anmol Vachan

“शिक्षा तो हमें स्कूल में मिल जाती है, लेकिन समझ हमें जिंदगी जीने से ही मिलती है, ये वो अनुभव है तो जिंदगी खोकर ही मिलती है।”

good morning anmol vachan in hindi
good morning anmol vachan in hindi

“यदि आप किसी रह पर चलें और कोई मुश्किल नजर न आए तो ये समझ लीजिए या तो वो लक्ष्य बहुत छोटा है, या आप गलत राह पर है।”

good morning anmol vachan in hindi 18 Good Morning Anmol Vachan

“किसी भी चीज को वास्तविकता में होने के लिए उसका विचारों में निर्माण होना आवश्यक है, यदि आप समाज में कुछ बदलाव लाना चाहते है तो उससे पहले खुद के अंदर बदलाव होना जरूरी है।”

good morning anmol vachan in hindi

गुड मॉर्निंग अनमोल वचन इन हिंदी text | कृष्ण अनमोल वचन इन हिंदी | अनमोल वचन इन हिंदी फॉर लाइफ | अनमोल वचन इन हिंदी स्टेटस

अनमोल वचन इन हिंदी इमेज –

“एक ही चीज को अलग-अलग लोगों के देखने का तरीका अलग होता है, जरूरी नहीं कि लोग आपके बारे में केवल अच्छा सोचें, लोग आपके बारे कुछ भी विचार बनाने से पहले खुद को भी उस विचार के साथ जोड़ते है।”

good morning anmol vachan in hindi 19 Good Morning Anmol Vachan

“बुराइयों को बताने की जरूरत नहीं पड़ती ये अपने आप एक व्यक्ति से दूसरे तक पहुँच जाती है, जबकि अच्छाई को लोगों तक पहुँचाना पड़ता है।”

good morning anmol vachan in hindi

“खुशी के माहौल में रहने से बेहतर कुछ भी नहीं है, लेकिन यह तभी संभव है जब आप भी बाकी अन्य की तरह इसमें अपना बेस्ट दें।”

good morning anmol vachan in hindi 21 Good Morning Anmol Vachan

“कई बार हमारा नजरिया इस बात पर भी निर्भर करता है, हमारे आसपास क्या चल रहा है और हम क्या देख रहे है, जबकि सच्चाई इससे अलग भी हो सकती है।”

good morning anmol vachan in hindi 22 Good Morning Anmol Vachan

“बार-बार सुना गया झूठ भी एक बार सच लगने लगता है, जबकि एक बार सुन गया सच भी झूठ के समान लगता है।”

good morning anmol vachan in hindi
good morning anmol vachan in hindi

“सच को कितना भी छुपा लें, एक दिन सामने आ ही जाता है, समस्या इस बात से हो जाती है कि इसे छिपाने के लिए किये गए सारे जतन फेल हो गए होते है।”

good morning anmol vachan in hindi 24 Good Morning Anmol Vachan

“जहां हमारा हक होता है.. जो चीज हमें अपने अधिकार से मांगनी चाहिए वहाँ जो भी मिले संतोष कर लेते है, लेकिन जहां फ्री का कुछ मिल रहा हो तो वहाँ जो मिला उसे स्वीकार करने की बजाय ज्यादा से ज्यादा पा लेना हम अपना हक समझते है, आपका ऐसा स्वभाव न हो।”

good morning anmol vachan in hindi 25 Good Morning Anmol Vachan

“जीवन में निडरता बहुत जरूरी है, लेकिन जीवन के महत्वपूर्ण हिस्सों में थोड़ा डर हमसे अपना बेस्ट निकाल कर देता है।”

good morning anmol vachan in hindi 26 Good Morning Anmol Vachan

अनमोल वचन इन हिंदी इमेज | बेस्ट अनमोल वचन इन हिंदी इमेज | अनमोल वचन इन हिंदी फॉर लाइफ | बेस्ट अनमोल वचन इन हिंदी

बेस्ट अनमोल वचन इन हिंदी इमेज –

“भाषाओं का अनुवाद किया जा सकता है, लेकिन भावनाओं का नहीं, भावनाओं को केवल समझा जाता है, सही जगह पर सही कार्य आपको सफलता तक ले जाते है।”

good morning anmol vachan in hindi

“जब भी ये लगे कि हम किस चीज को चुनें तो कुछ समय उसको खुद के साथ वर्तमान और भविष्य के बारे में सोच लेजिए निर्णय लेने में आसानी होगी।”

good morning anmol vachan in hindi 28 Good Morning Anmol Vachan

“आशावादी होना अच्छी बात है, लेकिन केवल उम्मीद के भरोसे बैठना कहीं से भी सही नहीं है।”

good morning anmol vachan in hindi 29 Good Morning Anmol Vachan

“ज्ञान हमेशा आपके साथ रहता है, आप चाहें किसी भी परिस्थिति में क्यों न हों आपका ज्ञान ही इसके लिए उत्तरदाई होता है।”

good morning anmol vachan in hindi
good morning anmol vachan in hindi

“अनुभव कभी खरीदा नहीं जा सकता, यह वो चीज है जो आपको अपने जीवन का कीमती समय देकर ही पाया जा सकता है।”

good morning anmol vachan in hindi 31 Good Morning Anmol Vachan

“कहते है गलतियों से निराश होने की बजाय सीखना चाहिए, लेकिन यह तब और भी बेहतर है जब आप दूसरों की गलतियों से सीखें।”

good morning anmol vachan in hindi 32 Good Morning Anmol Vachan

“मन का भारी होना ये इस बात का संकेत है कि आप ऐसी स्थिति में है जहां हालत काबू के बाहर है, लेकिन ऐसे वक्त में आपका धैर्य ही आपको भविष्य की परेशानियों से बचा सकता है।”

good morning anmol vachan in hindi
good morning anmol vachan in hindi

गुड मॉर्निंग अनमोल वचन इन हिंदी | गीता के अनमोल वचन इन हिंदी | अनमोल वचन इन हिंदी इमेज | बेस्ट अनमोल वचन इन हिंदी इमेज | बेस्ट अनमोल वचन इन हिंदी

अनमोल वचन इन हिंदी फॉर लाइफ –

“हमारे दुखों का एक बड़ा कारण यह भी है कि कोई अच्छा कार्य करने के लिए इंतजार करते रह जाते है, जबकि हमें उसे हर परिस्थिति में करना चाहिए था।”

good morning anmol vachan in hindi 34 Good Morning Anmol Vachan

“कोई भी बदलाव देखने के लिए सबसे पहले इसकी शुरुआत खुद से होती है, यदि आप खुद को नहीं बदल सकते तो इसका वास्तविकता में होना मुश्किल है।”

good morning anmol vachan in hindi 35 Good Morning Anmol Vachan

“यदि आप किसी दूसरे की खुशी नहीं देख पा रहे है तो कोई आपको खुश क्यों देखेगा, इसलिए दूसरों की खुशी में खुश होना सीखिए, लेकिन अपने लक्ष्य को कभी मत भूलिए।”

good morning anmol vachan in hindi
good morning anmol vachan in hindi

“जब भी ये विचार मन में आए कि किसी समस्या से कैसे निकलें तो उसका हल ढूँढने के साथ ही भविष्य में भी इससे बचने का उपाय कर लें।”

good morning anmol vachan in hindi 37 Good Morning Anmol Vachan

“जीवन एक बहती नदी की तरह है, कभी रुकना तो कभी उतार-चढ़ाव इसका एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, ये न हो तो जीवन में उत्सुकता खत्म हो जाती है।”

good morning anmol vachan in hindi 38 Good Morning Anmol Vachan

good morning anmol vachan in hindi

“जीवन के महत्वपूर्ण पलों में शांत रहिए, या फिर ऐसे शब्द बोलिए जो मौन से ज्यादा कीमती हों।”

good morning anmol vachan in hindi 40 Good Morning Anmol Vachan

गुड मॉर्निंग अनमोल वचन इन हिंदी | गीता के अनमोल वचन इन हिंदी | अनमोल वचन इन हिंदी इमेज | बेस्ट अनमोल वचन इन हिंदी इमेज | बेस्ट अनमोल वचन इन हिंदी

बेस्ट अनमोल वचन इन हिंदी –

“बिना दिखाए किसी का कुछ अच्छा करना, अच्छा करके दिखावा करने से लाख गुना बेहतर है, जिस काम को दूसरों को दिखाने के लिए करते है, उसमें हमारा उद्देश्य अलग हो जाता है।”

good morning anmol vachan in hindi 41 Good Morning Anmol Vachan

“खामोशी में शब्दों से ज्यादा आवाज होती है, ये वो तरीका है जिससे बिना बोले भी बहुत कुछ कहा जा सकता है, इसलिए शांत रहने की कला सीखें।”

good morning anmol vachan in hindi 43 Good Morning Anmol Vachan

“आपकी अच्छाई भले ज्यादा लोगों तक न पहुँचें, लेकिन जिसके पास तक पहुँच जाती है, यह जीवनभर की स्मृति बन जाती है।”

good morning anmol vachan in hindi
good morning anmol vachan in hindi

“हर चीज के दो पहलू होते है, परिस्थिति को दोनों तरफ समझने पर सच्चाई का एहसास होता है, यदि एक को देखकर फैसला किया जाए तो वह न्याय नहीं हो सकता।”

good morning anmol vachan in hindi 45 Good Morning Anmol Vachan

“कई बार हमारा निर्णय इस चीज पर आधारित होता है कि हम उससे कितना जुड़ा हुआ महसूस करते है, लेकिन एक सही डीसीजन उन सभी पहलुओं को ध्यान में रखने से होता है, जो हमें एक तरफ से नहीं दिखाई देता है।”

good morning anmol vachan in hindi
good morning anmol vachan in hindi

“व्यक्ति का किसी चीज को देखने का स्वभाव ही इस बात के लिए जिम्मेदार होता है कि दोष देखने के बाद वह समस्त गुणों को भी भूल जाता है।”

good morning anmol vachan in hindi 48 Good Morning Anmol Vachan

“गुस्सैल स्वभाव की उग्रता झगड़े की आग को भड़काती है लेकिन शांत रहने वाल्व व्यक्ति अपने मधुर वचन से उसे बुझा देता है।”

good morning anmol vachan in hindi

“हर चीज का एक अपना पक्ष होता है, यदि एक को देखते है तो लगता है कि सबकुछ क्लियर है, लेकिन जैसे ही दूसरे पक्ष को देखते है, तो परिस्थितियां बिल्कुल अलग होती है, इसलिए एक पक्ष को देखकर कभी अपना निर्णय न बनाएं।”

good morning anmol vachan in hindi 46 Good Morning Anmol Vachan

More Articles –

भगवान गुड मॉर्निंग हिंदी फोटो डाउनलोड, सुप्रभात गुडमॉर्निंग फोटोज

स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी, संघर्ष, स्ट्रगल कोट्स

True Love राधा कृष्णा कोट्स, विशेज | 99+ Best Krishna Quotes

सनराइज गुड मॉर्निंग पाज़िटिव इमेजेस हिंदी, सकारात्मक कोट्स

Summary –

तो दोस्तों, ये अनमोल वचन आपको कैसे लगे हमें जरूर बताएं नीचे कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से, यदि आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो कृपया उसे भी हमें जरूर बताएं, धन्यवाद 🙂

हमें इंस्टाग्राम पर फॉलो करें –

Leave a Comment